Digvesh Rathi And Abhishek Sharma Fight In IPL 2025 LSG vs SRH Match: आईपीएल 2025 के 61वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी को अपना 'नोटबुक' सेलिब्रेशन महंगा पड़ गया। सेलिब्रेट करने के बाद दिग्वेश की हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भंयकर लड़ाई हो गई। लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई।

Digvesh Rathi और अभिषेक शर्मा की लड़ाई, हाथापाई की आई नौबत

मुकाबले में हैदराबाद रन चेज के लिए मैदान पर है। टीम को दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा, जिन्हें दिग्वेश ने पारी के 8वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। अभिषेक ने कैच के जरिए अपना विकेट गंवाया, जिसके बाद दिग्वेश ने अपना मशहूर नोटबुक सेलिब्रेशन किया।

इस सेलिब्रेशन के बाद अभिषेक और दिग्वेश के बीच कुछ बहस देखने को मिली, जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी। बहस बढ़ने के साथ दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के करीब आ गए, जैसे हाथापाई करने वाले हों। हालांकि अंपायर्स और फील्ड पर मौजूद बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया।

वायरल हुआ वीडियो (Digvesh Rathi)

लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब तक अभिषेक पवेलियन वापस नहीं लौट गए, तब तक दोनों के बीच बहस जारी रही।

अभिषेक शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

अभिषेक ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रन स्कोर किए। उनकी इस पारी ने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की। हालांकि टीम को पहला झटका सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही लग गया था।

Digvesh Rathi पर 3 बार लग चुका है फाइन

गौरतलब है कि नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी पर अब तक 3 बार फाइन लग चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक शर्मा के साथ हुई बहस के बाद दिग्वेश पर क्या एक्शन लिया जाता है।

Read more:

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब