Why did Virat Kohli retire from Test: भारतीय क्रिकेट में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब टीम इंडिया की रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 14 साल से टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग यूनिट के सबसे मजबूत स्तंभ रहे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर हर किसी को हैरान कर दिया। रोहित शर्मा के रिटारमेंट के कुछ ही दिनों बाद विराट कोहली के संन्यास ने टीम इंडिया में बड़ा खालीपन पैदा कर दिया है।

Virat Kohli के संन्यास के बाद उठे सवाल

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की खबरें चरम पर थी। इसी बीच किंग कोहली ने बीसीसीआई को अपने टेस्ट में संन्यास को लेकर जानकारी दे दी थी। जिसके बाद बोर्ड ने कोहली का अपना फैसला बदलने के लिए काफी मनाया। लेकिन किंग कोहली अपने फैसले पर अड़िग रहे और उन्होंने आखिरकार संन्यास को ऑफिशियल तौर पर जाहिर कर दिया।

गौतम गंभीर से तकरार बना विराट कोहली के संन्यास की वजह

विराट कोहली के टेस्ट में रिटायरमेंट के बाद से ही अब कई तरह से सवाल खड़े होने लगे हैं। जो सीधे तौर पर बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर को कटघरे में खड़ा करते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली के टेस्ट में संन्यास के पीछे की वजह हेड कोच गौतम गंभीर है। उनकी वजह से ही विराट कोहली के संन्यास को देखा जा रहा है।

जी हां... रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन वहीं गौतम गंभीर विराट कोहली को कप्तान के रूप में देखना नहीं चाहते थे और वो किसी युवा खिलाड़ी को कमान सौंपना चाहते थे। क्रिकब्लॉगर नाम की एक वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली गौतम गंभीर के इसी रवैये से नाखुश थे और उन्होंने इसी के चलते संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

विराट कोहली बनना चाहते थे कप्तान, गंभीर ने कर दिया इनकार- रिपोर्ट

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच ऑस्ट्रेलिया के दौरे से ही टकराव शुरू हो चुका था। जहां हेड कोच किंग कोहली की टीम से छुट्टी करना चाहते थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच तकरार बढ़ने लगी थी। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली ने कप्तानी संभालने की इच्छा जतायी थी। लेकिन गौतम गंभीर के मना करने पर बीसीसीआई ने कोहली की कप्तानी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी। आखिरकार गौतम गंभीर की जिद ने विराट कोहली को टेस्ट में संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया।

Also Read- 3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के टेस्ट में रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं उनकी जगह