IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया 'करो या मरो' के इरादे से उतरेगी।
IND vs ENG Test: लॉर्ड्स टेस्ट में जो खिलाड़ी फैंस को पिला रहा था पानी, मैनचेस्टर में मिलेगा टीम में खेलने का मौका?

Table of Contents
IND vs ENG Test: इंग्लैंड दौरे पर गई शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी तक इस टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
अगला टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जिसने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फैंस को पानी पिलाया था। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) है।
Dhruv Jurel का वायरल वीडियो
लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान जब ऋषभ पंत चोटिल हुए तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया। लेकिन इससे भी ज्यादा ध्रुव जुरेल की चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब लॉर्ड्स के मैदान से उनका एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
He's such a humble guy. 🥹❤️
— Abhinav MSDian™ (@Abhinav_hariom) July 16, 2025
Dhruv Jurel You Gem. pic.twitter.com/ZLwJ11wmHd
Dhruv Jurel पर फैंस ने लुटाया प्यार
वायरल हो रहे इस वीडियो में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) से एक फैन ने पानी की बोतल मांगी। ध्रुव ने बिना कोई अकड़ दिखाए उस फैन की बात सुनी और तुंरत उठकर उस फैन को पानी की एक बोतल दे दी। ध्रुव जुरेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने इस वीडियो पर भर-भरकर प्यार लुटाया। टीम इंडिया ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन जुरेल को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें मौका मिल सकता है।

Dhruv Jurel को मिलेगा टीम में मौका?
दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तर्जनी उंगली में चोट आ गई थी। जिसके कारण वे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे थे और उनकी जगह मैनेजमेंट ने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को फील्डिंग के लिए भेजा। चौथे टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत की चोट पर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे
ऐसे में अगर ऋषभ पंत अगर चौथे टेस्ट मुकाबले से चूकते हैं तो उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग XI में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को खेलने का मौका मिल सकता है। ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम पहले से ही 2-1 से आगे चल रही है, अगर टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच भी गंवा दिया तो वे इस सीरीज को गंवा बैठेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के 23 जुलाई से होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट 'करो या मरो' वाला मुकाबला साबित होगा।
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी की इस हरकत से रूठे विराट कोहली फैंस, इंग्लैंड में की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर यूजर्स का चढ़ा पारा
Asia Cup से पहले मोहसिन नकवी की मनमानी, पाकिस्तान को पड़ सकती है भारी, BCCI ने दे डाली ये वॉर्निंग