धोनी या रोहित नहीं.. इस खिलाड़ी को अपना फेवरेट IPL प्लेयर मानते हैं विराट कोहली

आईपीएल अब अपने 15 वर्ष पूरे कर, इस साल 16वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। IPL में 15 साल का लंबा सफर तय होने पर विशेषज्ञ इसका तरह-तरह से आंकलन कर रहे हैं। सभी अब तक के आईपीएल के GOAT Player (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) भी चुन रहे हैं।

New Update
Virat Kohli 7

Image Credit IPL / BCCI

आईपीएल अब अपने 15 वर्ष पूरे कर, इस साल 16वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। IPL में 15 साल का लंबा सफर तय होने पर विशेषज्ञ इसका तरह-तरह से आंकलन कर रहे हैं। जैसे की कौन सी टीम इन सालों में सर्वश्रेष्ठ टीम रही, कौन सा बल्लेबाज सबसे अच्छा रहा। इन सालों में किसने सबसे अच्छी गेंदबाजी की, कौन सबसे अच्छा फील्डर रहा और कौन सबसे बढ़िया ऑलराउंडर साबित हुआ। 

ये भी पढ़ें- रियान पराग की खराब फॉर्म पर संगकारा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'नेट्स पर अच्छी बैटिंग कर रहा था, लेकिन...'

इसी तरह सभी अब तक के आईपीएल के GOAT Player (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) भी चुन रहे हैं। इनमें से काफी सारे लोगों की राय में विराट कोहली GOAT Player हैं। ऐसा मानने वालों में उनके टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल भी हैं। महान बल्लेबाज गावस्कर ने भी उन्हें धोनी और रोहित के साथ अपने GOAT Player की लिस्ट में शामिल किया है। 

विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने GOAT Player चुनने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है, इसका कारण ये है कि वो निसंदेह महान बल्लेबाज हैं। कोहली ने आईपीएल में  229 मैचों में 6883 रन बनाए हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि उनका GOAT Player कौन है? जियो सिनेमा से बात करते हुए कोहली ने इस सवाल का जवाब दिया। साथ ही विराट ने कुछ क्विक सवालों के भी जवाब दिए। 

ये भी पढ़ें- धोनी, रोहित भी नहीं तोड़ पाए Gautam Gambhir का ये बड़ा रिकॉर्ड, आज भी है कायम

विराट ने लिए 2 नाम 

chris gayle

सवाल आसान नहीं था बहुत पेचीदा था, इसलिए कोहली किसी एक का भी नाम नहीं ले सके। विराट ने GOAT Player के लिए दो नाम लिए। लेकिन हैरानी की बात है कि उनमें धोनी, रोहित शर्मा, सहवाग, युवराज, रैना और बुमराह में से किसी का नाम नहीं है, बल्कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है, और न ही क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावों जैसे धाकड़ प्लेयर शामिल हैं। कोहली के अनुसार वो 2 खिलाड़ियों हैं एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़... लगातार हार के बीच स्टार पेसर टूर्नामेंट से बाहर, खतरे में करियर

डिविलियर्स की बात आती है, तो वह आईपीएल के अब तक के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में से एक हैं। कोहली खुद डिविलियर्स के साथ आईपीएल में खेल चुके हैं, कोहली और डिविलियर्स काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अपने 184 आईपीएल मैचों में डिविलियर्स ने 39.71 के औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं।

मलिंगा की बात करें, तो ये श्रीलंकाई तेज गेंदबाज आईपीएल में अब तक का सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर में से एक हैं। मलिंगा ने कई बार लगभग अकेले दम पर मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच जिताए हैं। अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मलिंगा ने 122 मैचों में 7.14 की शानदार इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- RR vs LSG: रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को ठहराया राजस्थान की हार का दोषी, बोले...

कुछ फटाफट सवाल 

सबसे अंडररेटेड बल्लेबाज - अंबाती रायडू

सबसे अच्छा ऑल राउंडर - शेन वॉटसन

नरेन और राशिद के बीच बेहतर स्पिनर- राशिद खान 

टी20 में पसंदीदा शॉट - पुल शॉट

पसंदीदा टीम जिसके खिलाफ खेलना है - सीएसके 

Latest Stories