RCB को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है जहाँ टीम के बल्लेबाज़ देवदत पडिकल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
RCB को प्लेऑफ के पहले लगा बड़ा झटका, देवदत्त पड्डीकल बाहर, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले को मिला मौका

Table of Contents
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीजन के अहम मोड़ पर करारा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फ्रेंचाइज़ी ने कर्नाटक के अनुभवी कप्तान को स्क्वाड में शामिल किया हैं।
अनुभवी कप्तान की हुई एंट्री:
RCB नेमयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। मयंक को इस बार के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब उन्हें आखिरी चरण में RCB ने 1 करोड़ रुपये में साइन किया है। पिछले सीजन में मयंक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे।
विराट के भरोसेमंद पडिक्कल नहीं दिखा पाए कमाल
आरसीबी के टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का विकल्प देने वाले देवदत्त पडिक्कल इस सीजन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए। उन्हें 10 मुकाबलों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 27.44 की औसत से 247 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा।
उनकी स्ट्राइक रेट 150.60 जरूर प्रभावशाली रही, लेकिन बड़े मौकों पर उनका फेल होना टीम को खला। पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद RCB ने उन्हें इस बार बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि चोट के चलते अब वह टीम से बाहर हो चुके हैं।
RCB अब भी प्लेऑफ़ की दौड़ में
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में जीत दर्ज कर 16 अंक बटोरे हैं। इसके बावजूद टीम की प्लेऑफ़ में आधिकारिक एंट्री नहीं हो पाई है। कारण यह है कि गुजरात टाइटंस के भी 16 अंक हैं, और ऐसी स्थिति में इस बार 18 अंक पाने वाली टीमों को ही क्वालीफिकेशन की गारंटी मिल सकती है। RCB को अब लीग स्टेज में तीन मैच और खेलने हैं। यदि टीम इनमें से कम से कम एक मैच भी जीत जाती है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ़ की राह लगभग पक्की हो जाएगी।
Read More :