आईपीएल 2025 अब और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस सीजन की 4 टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। इन चार टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी दमदार रहा। हालांकि अपनी कुछ गलतियों के कारण वह प्लेऑफ से बाहर हो गई।
इस सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार की। उन्होंने शुरूआती मुकाबले बेहतरीन अंदाज में अपने नाम किए। लेकिन मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के कारण उन्हें झुकना पड़ा।
केएल राहुल का प्रदर्शन
दिल्ली के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल लगातार फॉर्म में बने हुए थे। उन्होंने RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन देकर दिल्ली को चौथी जीत दिलाई थी। इस जीत से दिल्ली को लेकर फैंस की उम्मीद बढ़ गई थी। राहुल ने 93 रन की नाबाद पारी खेल कांतारा फिल्म के अंदाज में जश्न मनाया था। सिर्फ केएल राहुल ही दिल्ली के पास ऐसे बल्लेबाज थे, जो लगातार फॉर्म में थे।
राहुल ने 500+ रन बनाए। केएल राहुल के अलावा इस सीजन अभिषेक पोरेल ने 301 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 282 रन बनाए। इससे यह साफ पता चलता है कि केएल राहुल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने दिल्ली को यहां तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है।
ओपनिंग में हुई चूक
दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ ने खुद स्वीकार किया है कि ओपनिंग इनकी बड़ी कमजोरी रही है। इस सीजन उन्हें चार बार ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदलना पड़ा। दिल्ली एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी बनाने में असफल रही है।

मुंबई ने तोड़ा Delhi Capitals का प्लेऑफ का सपना
मुंबई के खिलाफ दिल्ली(Delhi Capitals) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। शुरूआती पारी में दिल्ली के गेंदबाजों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया, 18 ओवर तक मुंबई का स्कोर सिर्फ 132/5 था। लेकिन आखिरी के 2 ओवर में दिल्ली के गेंदबाजों ने 48 रन लुटा दिए, जिसके कारण दिल्ली को 181 रन का लक्ष्य मिल गया। लक्ष्य का पीछा करती दिल्ली 121 रनों पर ही ढेर हो गई। इस खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली प्लेऑफ से दूर हो गई।
Read More: IPL 2025 में धमाल मचाकर घर पहुंचे वैभव सूर्यवंशी का हुआ 'विराट' स्वागत, वीडियो वायरल