Karun Nair को बाहर का रास्ता दिखएगी Delhi Capitals? प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए PBKS के खिलाफ ये हो सकती है DC की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पिछले पांच मैचों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपनी जीत का सिलसिला खो चुकी है। जिसके बाद दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच करो या मरो की स्थिति बन गई है। आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाना है। ऐसे में जानिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

iconPublished: 07 May 2025, 10:04 AM

DC Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम शुरुआत में शानदार फॉर्म में दिख रही थी, लेकिन हाल के कुछ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने लगातार दो जीत के साथ सीजन की शुरुआत की और पहले छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की। हालांकि, पिछले पांच मैचों में टीम सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है।

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। ऐसे में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा।

DC का अगला मैच

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में अगला मैच दिल्ली के लिए बेहद खास हो जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाना है। जो 8 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा। पंजाब ने इस मैदान पर अपने पिछले मैच में विशाल स्कोर बनाकर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। ऐसे में दिल्ली अपने बल्लेबाजों पर ज्यादा ध्यान देगी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

करुण नायर पिछले सात मैचों से दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेइंग इलेवन में हैं। नायर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 89 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वह एक मैच में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। ऐसे में दिल्ली अगले मैच में पंजाब को हराने के लिए करुण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है और उनकी जगह आशुतोष शर्मा को टीम में रख सकती है।

  • संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
    इम्पैक्ट प्लेयर: जेक फ्रेजर मैकगर्क/मोहित शर्मा

आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड

करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय जादव मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार एल, त्रिपुरना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार।

Read More Here:

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Follow Us Google News