अपने हीरो के लिए Parth Jindal ने लिखा भावुक नोट, तो Rishabh Pant ने भी दिया ये जवाब! देखें रिएक्शन

Delhi Capitals Owner Parth Jindal Emotional Goodbye to Rishabh Pant Reply: दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे जाने के बाद भावुक विदाई दी। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Delhi Capitals Owner Parth Jindal Emotional Goodbye to Rishabh Pant Reply

Delhi Capitals Owner Parth Jindal Emotional Goodbye to Rishabh Pant Reply

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Delhi Capitals Owner Parth Jindal Emotional Goodbye to Rishabh Pant Reply: दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे जाने के बाद भावुक विदाई दी। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में 9 साल बिताने वाले पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ राशि में खरीदा था। दरअसल मंगलवार (26 नवंबर 2024) को पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने ऋषभ पंत के लिए एक भावपूर्ण संदेश पोस्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। जिंदल ने पंत को अपना भाई बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें परिवार की तरह माना है। सह-मालिक ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और निकट भविष्य में एक बार फिर से उनके साथ जुड़ने की उम्मीद जताई।

Delhi Capitals Owner Parth Jindal Emotional Goodbye to Rishabh Pant Reply

आपको बताते चलें कि पार्थ जिंदल ने ट्विटर पर लिखा, “ऋषभ पंत, तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे - मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूँ और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूँ। तुम हमेशा डीसी में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे। हर चीज के लिए शुक्रिया ऋषभ और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे - अच्छा खेलो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से हम सभी की ओर से शुभकामनाएं - जब तुम डीसी के साथ खेलोगे उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा उत्साहवर्धन करूंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा!”

वहीं इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी उनके इस ट्वीट के जवाब में लिखा, “थैंक्यू भैया, यह भावना दोनों की है। बहुत मायने रखती है।” इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अलविदा कभी आसान नहीं होती। दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा सफर कमाल का रहा है। मैदान पर रोमांच से लेकर मैदान के बाहर के पलों तक, मैं उन तरीकों से आगे बढ़ा हूं, जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और पिछले नौ सालों में हम साथ-साथ बढ़े हैं।”

 

 

READ MORE HERE :

ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11

ALL 10 Teams Full Squad after IPL 2025 Auction: नीलामी के बाद कैसा है सभी 10 टीमों का पूरा सक्वाड? एक आर्टिकल में देखें लिस्ट

List of All Unsold Players in IPL Auction 2025: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025 Auction: नीलामी में इन खिलाड़ियों के लिए टीमों ने खूब लुटाए पैसे, ये रही ऑक्शन में बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Latest Stories