Table of Contents
Good News For Delhi Capitals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को बीच में जिस तरह से रद्द कर दिया था, लेकिन अब इस सीजन का दूसरा चरण 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इसके बाद से ही विदेशी खिलाड़ियों ने कई टीमों को झटका देने की तैयारी कर ली है। जिसमें आईपीएल के इस सीजन में काफी बेहर नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को भी करारे झटके लगे हैं। क्योंकि उनके लिए स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और डोनोवेन फेरेरा ने अपना नाम वापस ले लिया है।
Delhi Capitals को मिली बड़ी खुश खबरी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मिचेल स्टार्क के रूप में करारा झटका लगा है। स्टार्क उनकी टीम के फ्रंट लाइन गेंदबाज थे। मिचेल स्टार्क के नहीं खेलने के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में खुशी की लहर आने की खबर मिली है। क्योंकि टीम के 2 स्टार विदेशी खिलाड़ियों ने सीजन के बचे हुए मैचों में भाग लेने का अपना फैसला कर लिया है। जिससे अब कैपिटल्स के लिए एक सुकून भरी खबर हो सकती है।
फाफ डू प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे
जी हां...अक्षर पटेल की कप्तानी में प्लेऑफ की रेस में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को बड़ी खबर मिली। जब उनके दो स्टार विदेशी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स ने खेलने का फैसला किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने की खबर पर खुद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अंतिम मुहर लगाई है। JSW और GMR ग्रुप के सह मालिक ने शनिवार को साफ कह दिया है कि फाफ डू प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स ने रि-जॉइन करने का फैसला किया है।
मिचेल स्टार्क के नहीं खेलने पर लगी मुहर, दिल्ली कैपिटल्स ने किया साफ
इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क और डेनोवेन फेरेरा के इसी सीजन आगे के मैचों में दूर रहने की जानकारी भी दी। उन्होंने ये भी साफ किया कि दोनों ही खिलाड़ियों के इस फैसले के साथ फ्रेंचाइजी है और उन्हें फ्रेंचाइजी ने आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मिचेल स्टार्क को भले ही टीम मिस करेगी। लेकिन जिस तरह से फाफ डू प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स ने खेलने का फैसला किया है इससे कहीं ना कहीं टीम और फैंस को बहुत बड़ी खबर मिली है। जो उन्हें आगे के लिए बड़ा मनोबल देगी।