Delhi Capitals Captain Axar Patel Statement: आईपीएल 2025 के 60वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। प्लेऑफ के लिहाज से दिल्ली के लिए यह हार काफी नुकसानदायक रही। इस हार के बाद टीम के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई। वहीं इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बताया कि टीम से कहां चूक हुई और कहां सुधार की जरूरत है।
मैच के बाद क्या बोले Axar Patel?
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की वो शानदार था। विकेट भी मैच आगे बढ़ने के साथ अच्छा हो गया था। हमें लगा कि स्कोर ठीक है। अच्छा फिनिश हुआ, केएल ने शानदार बैटिंग की। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन जीत नहीं मिल सकी।"
कहां हैं सुधार की जरूरत? (Axar Patel)
अक्षर पटेल ने आगे कहा, "पिछले कुछ मैचों को देखते हुए हमारी बैटिंग पॉजिटिव रही। पॉवरप्ले के अंदर फील्डिंग और बॉलिंग में सुधार की जरूरत है। दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। यह पिच पर पहली पारी की तरह रुक नहीं रही थी। उन्होंने विकेट नहीं खोया, जिससे आसानी हुई।"
मैच का हाल
बता दें कि मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 199/3 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 112* रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 205/0 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान गिल ने 53 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93* रन स्कोर किए।
Read more:
आपस में भिड़ने जा रहे हैं भारत के 2 सबसे बड़े दुश्मन, IPL 2025 के बीच दिखेगा गजब का रोमांच