'क्या हो गया बैजबॉल को...' लॉर्ड्स में आखिरी ओवर के विवाद पर कुछ ऐसा बोल गए कमेंटटेर्स, LIVE टीवी पर मांगी माफी

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का आखिरी ओवर विवादों और नाटकीय घटनाक्रमों से भरा रहा। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली मैदान पर ही भड़क गए। जिस पर हिंदी कमेंटेटरों ने भी ऐसा बयान दिया, जिसके बाद उन्हें लाइव टीवी पर माफी मांगनी पड़ी।

iconPublished: 13 Jul 2025, 03:42 PM
iconUpdated: 13 Jul 2025, 11:34 PM

Deep Dasgupta on Last Over Drama: लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ जब भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रनों के स्कोर की बराबरी कर ली। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली पर भड़क गए। जसप्रीत बुमराह के ओवर में क्रॉली ने दो बार अपनी क्रीज छोड़ दी, जिस पर गिल ने उन पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया।

भारतीय कमेंटेटर भी इस विवाद में कूद पड़े और इंग्लैंड की "खेल भावना" पर सवाल उठाए, लेकिन जब रीप्ले में सच्चाई सामने आई, तो उन्हें ऑन-एयर माफी मांगनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला?

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली जसप्रीत बुमराह की गेंदों का सामना कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर, उन्होंने साइट स्क्रीन के पास हलचल का हवाला देते हुए क्रीज छोड़ दी। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने हाथ में दर्द की शिकायत करते हुए फिजियो को बुलाया और अपने दस्ताने उतार दिए। भारतीय कप्तान शुभमन गिल को यह हरकत 'समय बर्बाद करने की रणनीति' लगी और वे मैदान पर ही क्रॉली पर भड़क गए। गिल का यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जिसमें वे गुस्से में क्रॉली से कह रहे थे - "थोड़ी हिम्मत दिखाओ!"

कमेंटटेर्स ने लाइव टीवी पर मांगी माफी

भारतीय खिलाड़ी भी इस हरकत को नाटक मानते हुए तालियां बजाते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई और मामला गरमा गया। शुभमन गिल और जैक क्राउली एक-दूसरे पर उंगलियां उठाते दिखे।

इसी दौरान भारतीय कमेंटेटर्स ने भी जैक क्राउली की हरकतों को "स्पोर्ट्समैनशिप के खिलाफ" बताया। जियोस्टार हिंदी पर कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने कहा कि गेंद तो उनके हाथ पर लगी ही नहीं, फिर भी फिजियो को बुलाया गया। एक अन्य कमेंटेटर ने पूछा, “क्या हो गया बैजबॉल को?” और माहौल और गर्म हो गया।

हालांकि जब रिप्ले चला तो सच्चाई सामने आ गई। गेंद वास्तव में जैक क्राउली की उंगलियों के सिरे पर लगी थी। यह देखकर कमेंटेटर्स ने तुरंत ऑन-एयर माफी मांगी और स्वीकार किया कि वे गलत थे।

Read More Here:

पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई

तीसरे दिन के लास्ट ओवर में जैक क्रॉली की गंदी हरकत के बाद टीम इंडिया ने तोड़ी चुप्पी! बताई शुभमन गिल के गुस्से की वाजिब वजह

Follow Us Google News