DC vs PBKS Match Will Be Replayed: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीख आनी बाकी है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक दोबारा सीजन की शुरुआत हो सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद से ही लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली और पंजाब के बीच मैच दोबारा होगा?
दिल्ली-पंजाब के बीच रद्द हुआ था मैच (IPL 2025)
बता दें कि टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले दिल्ली और पंजाब के बीच धर्मशाला में खेला गया मुकाबला रद्द हो गया था। पॉवर कट के चलते मुकाबला बीच में ही रद्द हो गया था। हालांकि दोनों ही टीमों के कोई पॉइंट नहीं दिया गया था।
दिल्ली-पंजाब के बीच दोबारा होगा मैच? (IPL 2025)
दिल्ली और पंजाब के बीच रद्द हुए मुकाबले को लेकर फैंस के मन में उठ रहे सवाल का जवाब अर्शदीप सिंह ने दिया। पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे अर्शदीप ने एक वीडियो में बताया कि धर्मशाला में रद्द हुआ मुकाबला दोबारा खेला जाएगा।
पंजाब के तेज गेंदबाज ने कहा, "वेन्यू कहीं और होगा। मैच की शुरुआत से दोबारा होगा। उम्मीद है कि हम 10 में 120 पर होंगे (10.1 में 122/1)। हमने एक विकेट खोया था। इस बार हम एक भी विकेट नहीं खोएंगे। अर्शदीप ने इस बात को पंजाबी में कहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
🚨Arshdeep Singh has confirmed that match between PBKS vs DC will restart from ball 1🚨
— Akshit (@realcobra2702) May 12, 2025
Venue,Schedule and more details to be awaited.#PBKS pic.twitter.com/3QRLR9PIbF
प्लेऑफ की रेस में दिल्ली-पंजाब की टीमें (IPL 2025)
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं। पंजाब ने 11 मैचों के बाद 15 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। इसके अलावा दिल्ली ने 11 मैचों में 13 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं। दोनों ही टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा चांस है।
Read more: