दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 'कैप्टन' अक्षर पटेल और ऋषभ पंत की पहली परीक्षा; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यहां देखिए दोनों टीमों ने क्या प्लेइंग इलेवन तैयार की है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 24 Mar 2025, 07:10 PM
iconUpdated: 24 Mar 2025, 07:25 PM

DC vs LSG Toss IPL 2025: IPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। एक तरफ अक्षर पटेल हैं, जो पहली बार IPL में किसी टीम की फुल-टाइम कप्तानी कर रहे हैं। वहीं ऋषभ पंत पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालने वाले हैं। बताते चलें कि लखनऊ की टीम गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मात खा रही है क्योंकि आवेश खान और मयंक यादव समेत टीम के कई गेंदबाज चोटिल हैं।

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत की पहली परीक्षा

अक्षर पटेल पहले भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले सीजन जब ऋषभ पंत पर स्लो-ओवर रूल के कारण एक मैच का बैन लगा, तब अक्षर पटेल ने एक मैच के लिए दिल्ली टीम की कप्तानी की थी। मगर अक्षर पटेल पहली बार किसी टीम की फुल-टाइम कप्तानी करने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली की टीम में केएल राहुल नहीं हैं, जो इस समय अपनी वाइफ के साथ हैं, जो अभी प्रेग्नेंट हैं।

दूसरी ओर ऋषभ पंत कई सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते आ रहे थे, लेकिन यह पहली बार है जब वो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे होंगे। पंत पर बहुत दबाव इसलिए भी होगा क्योकि LSG फ्रैंचाइजी ने उनपर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

कैसा है पिच का हाल

एसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो उस पर ज्यादा घास मौजूद नहीं है। पिच देखने में सख्त लग रही है, जिस पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है। पहले खेलने वाली टीम को यहां 180-190 रन बनाने में शायद ही कोई मुश्किल आए।

DC vs LSG Playing XI: प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

Read More Here:

अपने पहले आईपीएल मैच से पहले छोटे उस्ताद वैभव सूर्यवंशी ने दिया सचिन और युवराज को ओपन चैलेंज

'अभी 7 साल और आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी' कप्तान रुतुराज ने सीएसके फैंस को दी सदी की सबसे बड़ी खुशखबरी!

डेविड वॉर्नर ने आखिर क्यों की एयर इंडिया की आलोचना? कारण जानकार हो जाओगे हैरान!

Follow Us Google News