आईपीएल 2025 में देखा जाए तो प्लेऑफ के लिए अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC Playoffs Scenario) ने एडी़ चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। टीम के शानदार शुरुआत के बाद ऐसा लगा कि इस बार इसके पहले आईपीएल खिताब का इंतजार खत्म हो जाएगा, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों को बड़ी आसानी से हराया,

लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने जिस तरह अपनी लय खो दी, उसके बाद से ही टीम की परफॉर्मेंस गिरती जा रही है। एक समय था जो प्वाइंट्स टेबल में यह टीम सबसे टॉप पर थी, लेकिन इस वक्त टॉप 4 से बाहर हो चुकी है।

DC Playoffs Scenario: दिल्ली कैपिटल ने खो दी अपनी लय

DC Playoffs Scenario

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC Playoffs Scenario) के खिलाड़ी अजब खेल दिखाते नजर आए जहां आशुतोष शर्मा से लेकर कुलदीप यादव और मोहित शर्मा लगातार तीन गेंद पर रन आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत खराब हो चुकी है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने अगले 6 मैचो में से सिर्फ दो मुकाबले में जीत हासिल की है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह टीम भाग्यशाली रही कि बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबले में उन्हें एक महत्वपूर्ण अंक मिला

लेकिन अब उन्हें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो इस वक्त 11 मैचो में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि 16 अंक लेकर आरसीबी सबसे टॉप पर, पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर 15 अंक के साथ और 14- 14 अंकों के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस जैसी टीमें है।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम

दिल्ली कैपिटल्स (DC Playoffs Scenario) को अपना आखिरी लीग मुकाबला 8 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ, 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ और 15 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने बचे हुए तीन मैचो में से दो मुकाबले हार जाती है, तो यह उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक अपने बचे हुए सभी लीग मैच बड़े अंतर से हार जाए,

तभी जाकर दिल्ली कैपिटल्स (DC Playoffs Scenario) के पास 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहने का मौका होगा। वही यह टीम अगले तीनों मुकाबले में हार जाती है तो 13 अंकों के साथ संतोष करना होगा।

Read Also: आईपीएल के बीच भारत और पाकिस्तान युद्ध पर आई बड़ी अपडेट, दोनों देशों में बढ़ा टेंशन का महौल! जानिए मोदी जी ने क्या कर दिया?-big-steps-against-pak-with-mock-drill-33416/

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।