चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेली जानी हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चा हो रहा हैं क्योंकि पाकिस्तान काफी समय के बाद कोई भी आईसीसी इवेंट होस्ट करने जा रहा हैं। हालाँकि भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसपर अभी तक सहमति नही बन पाई हैं।
पाकिस्तान के काफी सारे एक्पर्ट और पूर्व खिलाड़ियों का मानना हैं कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आना चाहिए। वही कुछ लोगो ने यहाँ तक दावा कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान आ रही हैं ये बात 50 फीसदी तय हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारत को पाकिस्तान आने से मना कर दिया हैं।
Danish Kaneria ने किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने साफ़ कह दिया कि भारत को पाकिस्तान नही जाना चाहिए। उन्हें और बीसीसीआई को खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए और उनका मानना है कि ये टूर्नामेंट भी एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा।
उन्होंने अपने बयान में कहा “पाकिस्तान में हालात देखिए। मैं कहूंगा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए, फिर आईसीसी तय करेगा और ज्यादातर यह हाइब्रिड मॉडल होगा। यह दुबई में खेला जाएगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इज्जत दूसरी प्राथमिकता। बहुत सारी चीजें हैं। मुझे लगता है कि बीसीसीआई शानदार काम कर रही है. मुझे लगता है कि सभी देश आखिरी फैसले मानेंगें।"
रोहित शर्मा भारत को जिताएंगे एक और ट्रॉफी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एन लम्बे इंतज़ार के बाद आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रोहित शर्मा ने बताया था कि उन्हें और भी ट्रॉफी जीतनी है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भी दावा किया हैं। उन्होंने बोला था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को एक और आईसीसी खिताब जीताने वाले हैं।
READ MORE HERE:
Avani Lekhara ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता दूसरा गोल्ड मेडल!
Avani Lekhara पैरालिंपिक में 3 मेडल जीतने वाली बनी पहली महिला, पीएम मोदी ने दी बधाई
क्या MS Dhoni खेलेंगे आईपीएल 2025 ? चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा!