KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपनों से मिला धोखा! नहीं बदली जाएगी ईडन गार्डन्स की पिच, पिच क्यूरेटर के बयान ने हिलाया

Eden Gardens Pitch: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर बड़ा झटका लगा है। रहाणे ने ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर शिकायत की थी जिसे पिच क्यूरेटर ने मानने से इनकार कर दिया है।

iconPublished: 15 Apr 2025, 05:35 PM
iconUpdated: 15 Apr 2025, 05:42 PM

Curator Sujan Mukherjee on Eden Gardens Pitch: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आईपीएल 2025 में शुरुआत बेहद खराब रही। आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला गया। जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स (KKR) में खेला गया। जिसे बैंगलोर 7 विकेट से जीतने में सफल रही।

आईपीएल 2025 के पहले मैच के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ईडन गार्डन्स की पिच बदलने की इच्छा जताई थी, जिसे अब पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने साफ तौर पर मना कर दिया है।

अजिंक्य रहाणे की मांग पर क्यूरेटर का सख्त जवाब

मैच के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा था कि वह चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनरों के अनुकूल हो, जिससे टीम के स्टार स्पिनर्स सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को मदद मिल सके। हालांकि, पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया।

सुजान मुखर्जी ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, "आईपीएल के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी को पिच के मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। जब से मैंने ईडन गार्डन्स की पिच का कार्यभार संभाला है, तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, और आगे भी ऐसा नहीं होगा।"

रहाणे के बयान पर पलटवार

क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की मांग को सिरे से खारिज करते हुए तंज भी कसा। उन्होंने कहा, "अगर पिच पर स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही थी, तो फिर आरसीबी के स्पिनर्स ने चार विकेट कैसे लिए? क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट झटके और सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड किया।"

सुजान मुखर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि पिच का स्वरूप बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि यह पिच वर्षों से इसी तरह की रही है और आगे भी वैसी ही रहेगी।

KKR के लिए आगे की राह मुश्किल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को अब अपने अगले मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा। कोलकाता 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, फिर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से खेलेगी और उसके बाद 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी।

Follow Us Google News