Table of Contents
CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो सभी फैंस की इस मुकाबले के ऊपर ध्यान होने वाली हैं जहाँ दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुराणी टीमों में से एक हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमो में से एक हैं जहाँ उन्होंने 5 बार खिताब जीता हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पहला खिताब जीता था। हालाँकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। इस सीजन में दोनों ही टीम अंक तालिका के निचले भाग में मौजूद हैं।
CSK vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड:
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं। आईपीएल के इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 30 मुकाबले खेले गए है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मुकाबले जीते है वही राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबले जीते हैं।
CSK vs RR: विनिंग प्रीडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले के ऊपर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि दो ऐसी टीम आमने सामने है जो अंक तालिका के नीचले भाग में मौजूद है और वें अंतिम स्थान पर भी फिनिश कर सकती हैं।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो हालिया फॉर्म और टीम के संतुलन को ध्यान में रखा जाए तो इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के काफी ज्यादा चांस हैं। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स आसानी से जीत सकती हैं।
CSK vs RR: अंक तालिका का हाल:
इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के अंक तालिका के हाल के बारे में बात की जाए तो इस वक़्त राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबले खेले है जिसमें 3 जीत के साथ वें 9वें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 12 मुकाबलों में 3 जीत के साथ अंतिम स्थान पर हैं।