भारतीय प्रीमियर लीग अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका हैं जहाँ इस सीजन अभी तक 60 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने होने वाली हैं जहाँ ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nitish Rana was stumped for 81 off 36 balls, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Guwahati, March 30, 2025

इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के ऊपर दबाव नहीं होगा क्योंकि इस मैच के फैसले से उनके प्लेऑफ के हाल में कोई भी बदलाव नहीं होने वाला हैं। इस वक़्त दोनों ही टीम अंक तालिका के निचले भाग में मौजूद हैं। हालाँकि आपके पास इस मुकाबले में करोड़पति बनने का काफी अच्छा मौक़ा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको फैंटसी टीम (CSK vs RR Dream 11 Team) के बारे में बताएँगे।

अंक तालिका का हाल:

इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों का अंक तालिका में हाल देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स 13 मुकाबलों में 3 जीत के साथ अंक तालिका के 9वें पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन में 12 में से 3 ही मुकाबले जीते है और वें 10वें पायदान पर हैं।

CSK vs RR Dream 11 Team के सुझाब:

कप्तान: संजू सैमसन

उपकप्तान: आयुष म्हात्रे

बल्लेबाज़: उर्विल पाटिल, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, डेवाल्ड ब्रेविस

ऑल राउंडर: रविंद्र जडेजा

गेंदबाज़: आकश मधवाल, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, महेश थीक्षाना

CSK की संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs RR Dream 11 Team)

आयुष म्हात्रे (बल्लेबाज़), उर्विल पाटिल (बल्लेबाज़), रचिन रविंद्र (बल्लेबाज़), रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर), डेवाल्ड ब्रेविस (बल्लेबाज़), एमएस धोनी, अंशुल कंबोज, रवि अश्विन (स्पिनर), मतिषा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद

RR की संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs RR Dream 11 Team)

यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज़), वैभव सूर्यवंशी (बल्लेबाज़), संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग (बल्लेबाज़), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरण हेटमायर (बल्लेबाज़), वानिंदु हसरंगा (ऑल राउंडर), शुभम दुबे (बल्लेबाज़), महेश ठीक्षाना (स्पिनर), तुषार देशपांडे(गेंदबाज़), आकश मधवाल (गेंदबाज़)

Also Read- नीता अंबानी ने IPL 2025 का 6वां खिताब जीतने की कर ली तगड़ी प्लानिंग, DC के खिलाफ मैच से ठीक पहले 3 घातक खिलाड़ियों की एंट्री