IPL 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के रूप में दो कट्टर प्रतिद्वंदी आमने-सामने आ रहे होंगे। इस मैच में एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज एक्शन में नजर आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स या मुबंई इंडियंस, किसकी होगी जीत? मैच से पहले यहां जान लीजिए

CSK vs MI Prediction IPL 2025: तारीख 23 मार्च, IPL 2025 का तीसरा मैच दो कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस, दोनों पांच-पांच बार इंडियन प्रीमियर का खिताब जीत चुकी हैं। एक से ज्यादा बाद आईपीएल के फाइनल और प्लेऑफ मैचों में भिड़ चुकी हैं। जी हां, यह महामुकाबला आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, जिनके पास एमएस धोनी के रूप में एक बेहतरीन मेंटॉर है। चेन्नई के पास अधिकांश अपने पुराने खिलाड़ी हैं, इसलिए उसे टीम संयोजन तैयार करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। दूसरी ओर मुंबई पहले मैच में रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना खेलेगी, जिन पर पिछले सीजन स्लो-ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा था। यहां जानिए CSK vs MI मैच में कौन जीत सकता है?
CSK vs MI महामुकाबला: किसकी होगी जीत?
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 37 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें से 17 बार CSK ने जीत दर्ज की है, वहीं 20 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। पिछले 6 मैचों में पांच बार चेन्नई ने MI को रौंदा है। इसके अलावा चेपॉक स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमों के बीएच 8 मैच हुए हैं, जिनमें से CSK केवल 3 बार अपने होमग्राउंड पर MI को हरा पाई है।
CSK vs MI: बैटिंग और बॉलिंग में कौन बेहतर?
चेन्नई के पास बैटिंग में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। वहीं राहुल त्रिपाठी और शिवम दुबे अपना दिन होने पर विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं। टीम के पास बल्लेबाजी में गहराई है क्योंकि सैम कर्रन और एमएस धोनी काफी नीचे बैटिंग करने आएंगे। वहीं चेपॉक स्टेडियम पर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी कहर बरपा रही होगी।
मुंबई की बात करें तो ओपनिंग रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन कर रहे होंगे, जो अपना IPL डेब्यू भी करेंगे। विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा MI के बैटिंग लाइन-अप को मजबूती दे रहे हैं। बता दें कि कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल रहे होंगे, वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, और ट्रेंट बोल्ट भी कमाल कर सकते हैं। इस मैच में CSK की बॉलिंग और MI की बैटिंग की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।