आईपीएल 2025 का आज बेहद ही रोचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स है जो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उसकी कोई भी उम्मीद अब बाकी नहीं है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरे अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने पर है जो हर मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी। यही वजह है कि आज चेन्नई सुपर किंग उसका खेल बिगाड़ सकती है।

CSK vs KKR: जाने किसका है पलड़ा भारी

CSK vs KKR

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों (CSK vs KKR) के बीच अभी तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से सबसे ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है और कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग का पलड़ा भारी रह सकता है।

दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पिछला मुकाबला जब खेला गया था, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग को हराया था। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी हार का बदला लेना जरूर चाहेगी जो इस मुकाबले में शान से खेलेगी, क्योंकि यह मैच उसके लिए सिर्फ प्रतिष्ठा से भरा होगा।

पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजों के लिए ईडन गार्डन के पिच काफी अनुकूल होती है, क्योंकि इसमें उछाल और गती है जिससे गेंद बल्ले पर सही से आती है। शुरुआत में तेज गेंदबाज को पिच से मदद मिल सकती है लेकिन बीच के ओवर में स्पिनर की भूमिका अहम हो जाती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 191 है।

CSK vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।

इंपैक्ट प्लेयर: वरुण चक्रवर्ती

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा/उरविल पटेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज

Read Also: IPL 2025 पर पड़ा भारत-पाकिस्तान युद्ध का असर, रातों-रात बदला मुंबई और पंजाब के बीच होने वाले मैच का स्टेडियम!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।