CSK Update on IPL 2025 for Overseas Player: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 सीजन बेहद खराब साबित हुआ। चेन्नई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। जिसे अभी अपने बचे हुए दो मैच और खेलने हैं। इन सबके बीच चेन्नई के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया कि टीम के अनुभवी विदेशी खिलाड़ी फिर से शामिल नहीं होंगे।

CSK को लगा बड़ा झटका, ये विदेशी खिलाड़ी नहीं लौटेंगे भारत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रचिन रवींद्र, सैम कुरेन और जेमी ओवरटन अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से नहीं जुड़ेंगे। ऐसा तब हुआ जब आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। और विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए। आपको बता दें कि 17 मई से इसकी दोबारा शुरुआत होने जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा है कि इन खिलाड़ियों के लिए फिलहाल कोई अस्थायी रिप्लेसमेंट नहीं मांगा गया है।

पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी भी सीजन के सबसे खराब सीजन में से एक रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 12 मैचों में से चेन्नई ने सिर्फ तीन में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंक और -0.992 नेट रन रेट के साथ सबसे निचले 10वें नंबर पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स के अपकमिंग मैच

आईपीएल 2025 का 62वां मैच 20 मई को खेला जाना है। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद आईपीएल 2025 का 67वां मैच 25 मई को खेला जाना है। यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

Read More Here:

WTC Final 2025 के लिए हुआ दोनों टीमों का ऐलान, एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला

IPL 2025 के ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे WTC Final 2025 में अपना जलावा, जानें किसे मिला SA vs AUS में खेलने का मौका

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!