Table of Contents
Why Dewald Brevis Wear Jersey Number 12: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब साबित हुआ। टीम इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई और पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे है। लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी जर्सी नंबर के पीछे का राज उजागर किया है। आपको बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का जर्सी नंबर 12 है।
डेवाल्ड ब्रेविस क्यों पहनते हैं 12 नंबर की जर्सी?
‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बताया कि उन्होंने जर्सी नंबर 12 यूं ही नहीं चुना। इसके पीछे एक भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि यह वही नंबर है जिस दिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट से कॉल आया था कि टीम उन्हें साइन करना चाहती है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा, “12 को मुझे कॉल आया कि चेन्नई सुपर किंग्स मुझे टीम में लेना चाहती है। यह मेरे लिए गर्व का पल था और तभी मैंने तय कर लिया कि मेरा जर्सी नंबर 12 ही रहेगा।”
Brevis shares the reason behind his Jersey Number 💛#WhistlePodu #CSK pic.twitter.com/tKya3kvd6O
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) May 19, 2025
बीच आईपीएल में चेन्नई के साथ जुड़े थे डेवाल्ड ब्रेविस
गुरजपनित सिंह (Gurjapneet Singh) के चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल ने 18 अप्रैल को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। चेन्नई ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 अप्रैल को डेवाल्ड ब्रेविस से संपर्क किया होगा।
आईपीएल 2025 में Dewald Brevis का प्रदर्शन
डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में 4 मैचों में 31.50 के औसत से 126 रन बनाए। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इससे पहले डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2024 और 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में 230 रन बनाए हैं।
Read More Here:
Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल