CSK Can Retain These 3 Players For Next Season: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में एलिमिनेट होने वाली पहली टीम रही। सीजन की शुरुआत में नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई की कप्तानी करते नजर आए थे। फिर गायकवाड़ के चोटिल हो जाने के बाद एमएस धोनी ने कमान संभाली। हालांकि धोनी की कप्तानी भी टीम के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुई। वहीं इस खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम अगले सीजन के लिए इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
1- रचिन रवींद्र (CSK)
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिव रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने RTM का इस्तेमाल करके 4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। रचिन सीजन में टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। रचिन ने 8 मैचों की 8 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 191 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला। हालांकि खराब परफॉर्मेंस के बावजूद सीएसके रचिन को रिटेन कर सकती है।
2- रवींद्र जडेजा (CSK)
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। जड्डू सीजन में टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में बैटिंग करते हुए 279 रन बनाए। इसके अलावा 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 विकेट चटकाए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम अगले सीजन के लिए जडेजा को रिटेन कर सकती है।
3- शिवम दुबे (CSK)
चेन्नई ने आईपीएल 2025 के लिए शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शिवम इस सीजन अपने रंग में नजर नहीं आए। शिवम की तरफ से वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। शिवम ने अब तक खेल लिए 13 मैचों की 12 पारियों में बैटिंग करते हुए 33.44 की औसत और 130.86 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला। हालांकि दुबे पर सीएसके अगले सीजन भी भरोसा कर सकती है।
Read more:
दिल्ली Mumbai Indians की टीम बदल देंगी प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!