यूपी में हुआ जेल प्रीमियर लीग का आयोजन, फैंस को CSK और राजस्थान रॉयल्स की आई याद

Jail Premier League: जेल की चारदीवारी के भीतर अगर बदलाव की बयार बह रही है तो वह खेलों के जरिए ही संभव है। मथुरा जिला जेल ने ऐसी ही मिसाल पेश की है, जहां इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कैदियों के लिए 'जेल प्रीमियर लीग' (JPL) का आयोजन किया गया।

iconPublished: 16 May 2025, 08:07 PM
iconUpdated: 16 May 2025, 11:34 PM

Social Media Reaction on Jail Premier League: आपने देश-विदेश में कई क्रिकेट लीग सुनी और देखी होंगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास क्रिकेट लीग ट्रेंड कर रही है। यह लीग जेल में हुई। इसका नाम "जेल प्रीमियर लीग" रखा गया। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला जेल में किया गया। जहां कैदियों के बीच यह लीग खेली गई।

इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट ने न सिर्फ कैदियों को मनोरंजन का मौका दिया बल्कि उनके तनाव को कम करने में भी अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी कई प्रतिक्रियाएं शेयर की गईं।

Jail Premier League मैच रिपोर्ट

अप्रैल 2025 में शुरू हुए "जेल प्रीमियर लीग" में जेल की आठ बैरकों की टीमों ने हिस्सा लिया था। कुल 12 लीग मैच और दो सेमीफाइनल मैचों के बाद 'नाइट राइडर्स' ने फाइनल में 'कैपिटल्स' को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान कैदी कौशल ने अपने शानदार प्रदर्शन से 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता। वहीं, कैदी भूरा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती और पंकज को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप से नवाजा गया।

क्यों खेला गया जेल प्रीमियर लीग?

जेल अधीक्षक अंशुमान गर्ग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कैदियों को मानसिक राहत देना और उनके जीवन में सकारात्मकता लाना था। "कई कैदी स्वास्थ्य समस्याओं, लंबे मामलों और परिवार से दूर रहने के कारण तनाव में रहते हैं। उन्होंने बताया, ऐसे में खेल उन्हें जोड़ने और उत्साहित करने का एक बेहतर माध्यम बन गया है।"

इस आयोजन में इंडियन ऑयल ने भी सहयोग किया और खेल उपकरण उपलब्ध कराए। जेल प्रशासन ने क्रिकेट के साथ-साथ बैडमिंटन और वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये रिएक्शन

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Follow Us Google News