भारत के ये 3 खिलाड़ी अब टीम इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में आएंगे नजर, भारत छोड़ कंगारू टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Cricket: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम की जर्सी पहनकर कई ऐसे कारनामे करें कि पूरी दुनिया देखती रह जाए और जब कंधे पर तिरंगा हो तो देश के लिए कुछ करने का हौसला ही कुछ और रहता है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 29 Apr 2025, 10:42 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 10:54 PM

Cricket: हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम की जर्सी पहनकर कई ऐसे कारनामे करें कि पूरी दुनिया देखती रह जाए और जब कंधे पर तिरंगा हो तो देश के लिए कुछ करने का हौसला ही कुछ और रहता है। भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा क्रिकेट क्षेत्र में किस प्रकार का है, यह आज किसी से भी छुपा नहीं है।

पर इस वक्त देखा जाए तो दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया भी अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जुटी हुई है, जो अब भारत छोड़कर ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है।

Cricket: तनवीर सांघा

Cricket

भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर सांघा जो पूरी तरह से अब ऑस्ट्रेलिया में बस चुके हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई और क्रिकेट (Cricket) खेलने के सारे तरीके वहीं से सीखे हैं। यही वजह है कि अब वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि तनवीर के पूर्वज भारतीय थे जो रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे में दो विकेट लेने का काम किया है। वही टी-20 के सात मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए हैं।

जैसन सांघा

जैसन सांघा भी भारतीय मूल के खिलाड़ी माने जाते हैं, जिनका जन्म भले ही ऑस्ट्रेलिया में हुआ लेकिन उनके पूर्वज भी भारत में रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी अभी तक इस खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह नहीं बन पाई है जिन्होंने फर्स्ट क्लास के 45 मुकाबले में 2489 रन और 20 टी-20 मैचो में 289 रन बनाए हैं।

निखिल चौधरी

भारतीय मूल के खिलाड़ी निखिल चौधरी का जन्म दिल्ली में हुआ था, जो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। निखिल एक ऑलराउंडर क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी है जिन्होंने इस साल घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में बेहतरीन खेल दिखाया है। 20 मैचो में इस खिलाड़ी ने अभी तक 386 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 9 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं।

Follow Us Google News