Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा शुरू करेगी जो कई मायने में अहम माना जा रहा है। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज होना है, पर इस बीच एक क्रिकेट (Cricket) टीम ऐसी है जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड में 5 या 6 नहीं बल्कि 12 गेंदबाजों के साथ उतरने वाली है।

Cricket: 12 गेंदबाजों को टीम में मिला मौका

Cricket

हम यहां भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम नहीं बल्कि इस महीने जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम द्वारा घोषित किए गए टीम की बात कर रहे हैं जिसने 15 सदस्यीय स्क्वाड में 5 या 6 नहीं बल्कि पूरे 12 गेंदबाजों को शामिल किया है और एक अलग रणनीति के साथ उतरने का फैसला लिया है,

जिसमें क्रेग एरविन, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर गवांडू, क्लाइव मदांडे, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स को मौका मिला है। इसमें लगभग सभी ऐसे खिलाड़ी है जो जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती से उतरेगी टीम

इंग्लैंड क्रिकेट (Cricket) टीम जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जिंबॉब्वे ने एक मजबूत रणनीति बना ली है। दरअसल दोनों टीमों के बीच 22 मई से यह मैच शुरू होगा और 25 मई तक चलेगा जो इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा भी अपने स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है जिनकी कप्तानी बेन स्टोक्स करते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर 39 साल के क्रेग एरविन पर जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी है जिन्होंने कुल 78 मैचो में जिंबॉब्वे का प्रतिनिधित्व किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ जिंबॉब्वे का स्क्वाड

क्रेग एरविन कप्तान, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर गवांडू, क्लाइव मदांडे, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।

Read Also: PCB को भी सताने लगा भारतीय फौज के खौफ़! Rawalpindi Drone Attack के बाद बदला मैच का शेड्यूल, पढ़ें रिपोर्ट