Table of Contents
राम नवमी के शुभ अवसर पर पूरा देश भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव में डूबा नजर आया। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ था, और यही दिन भक्तों के लिए सबसे पावन माना जाता है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ-साथ घर-घर में कन्या पूजन भी किया जाता है।
ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में Cricket जगत भी पीछे नहीं रहा। कई भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम को नमन करते हुए देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों के इन पोस्ट्स में न सिर्फ श्रद्धा झलक रही थी, बल्कि उनके संदेशों ने फैंस के दिल भी छू लिए।
Cricket जगत ने रामनवमी के दी सोशल मीडिया पर बधाई:
इस अवसर पर क्रिकेट जगत के काफी बड़े और लोकप्रिय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जाकर इस त्योहार माना रहे हैं। अपने फैंस के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी को बधाई दी है और इस आर्टिकल में हम उनके शेयर किए हुए पोस्ट को देखेंगे।
खिलाड़ियों ने दी बधाई:
Cricket जगत से तालुकात रखने वाले लोगो ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए पोस्ट:
Warm Rama Navami greetings to everyone. May this day bring joy, harmony, and strength to our lives.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 6, 2025
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 6, 2025
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥
Wishing you a very happy and auspicious #RamNavami . May Prabhu Shri Ram’s grace and blessings always be upon you. pic.twitter.com/SVB70DSjex
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 6, 2025
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥
हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अवतरण दिवस रामनवमी की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं
जय श्री राम! #रामनवमी pic.twitter.com/yCUFPmMH8c
Ram Navami ki dher saari shubhkamnayein! Ayodhya se leke har dil tak, Ram ji ka jazba hamesha rahega. Jai Shree Ram! 🙏
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 6,
राम नवमी के दिन आईपीएल में हैदराबाद और गुजरात की टीम होंगी आमने सामने:
इस वक़्त भारत Cricket का क्रेज़ चल रहा हैं जहां राम नवमी के अवसर पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हैदराबाद के मैदान पर इस टूर्नामेंट का 19 मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला हैं।
Read more: