राम नवमी के शुभ अवसर पर पूरा देश भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव में डूबा नजर आया। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ था, और यही दिन भक्तों के लिए सबसे पावन माना जाता है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ-साथ घर-घर में कन्या पूजन भी किया जाता है।

ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में Cricket जगत भी पीछे नहीं रहा। कई भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम को नमन करते हुए देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों के इन पोस्ट्स में न सिर्फ श्रद्धा झलक रही थी, बल्कि उनके संदेशों ने फैंस के दिल भी छू लिए।

Cricket जगत ने रामनवमी के दी सोशल मीडिया पर बधाई:

इस अवसर पर क्रिकेट जगत के काफी बड़े और लोकप्रिय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जाकर इस त्योहार माना रहे हैं। अपने फैंस के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी को बधाई दी है और इस आर्टिकल में हम उनके शेयर किए हुए पोस्ट को देखेंगे।

खिलाड़ियों ने दी बधाई:

Cricket जगत से तालुकात रखने वाले लोगो ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए पोस्ट:

राम नवमी के दिन आईपीएल में हैदराबाद और गुजरात की टीम होंगी आमने सामने:

इस वक़्त भारत Cricket का क्रेज़ चल रहा हैं जहां राम नवमी के अवसर पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हैदराबाद के मैदान पर इस टूर्नामेंट का 19 मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला हैं।

Read more:

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स को मिली IPL 2025 की पहली हार, राजस्थान रॉयल्स ने घर में घुसकर रौंदा; संजू का ये पैंतरा आया काम