128 साल बाद ओलिंपिक में लौटेगा क्रिकेट, शेड्यूल जारी…जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले और कहां खेला जाएगा मेडल मैच

Cricket in Olympics: 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी ओलिंपिक में होने जा रही है। इस खेल के लिए शेड्यूल का एलान हो चुका है और 12 जुलाई से इसकी शुरुआत हो सकती है।

iconPublished: 15 Jul 2025, 09:09 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 11:34 PM

Cricket in Olympics: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 128 साल बाद एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में इस लोकप्रिय खेल को दोबारा शामिल किया गया है। इससे पहले क्रिकेट महज एक बार, साल 1900 में ओलंपिक में खेला गया था। अब करीब एक सदी से भी ज्यादा वक्त बाद यह खेल दोबारा खेलों के सबसे बड़े मंच पर लौटेगा।

ओलंपिक आयोजन समिति ने हाल ही में क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 12 जुलाई से 29 जुलाई 2028 के बीच क्रिकेट मुकाबले लॉस एंजेल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पोमेना शहर में खेले जाएंगे। यहां के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम को क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है।

पुरुष और महिला वर्ग में खेलेंगी 6-6 टीमें

2028 ओलंपिक में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की टीमें भी भाग लेंगी। दोनों वर्गों में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। शेड्यूल के मुताबिक लगभग हर दिन डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा।

Cricket and Olympics: Glorious return to the big stage

महिला वर्ग का मेडल मुकाबला 20 जुलाई को होगा, जबकि पुरुषों का फाइनल और मेडल मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। हर टीम में 15-15 खिलाड़ी होंगे, यानी कुल मिलाकर 90 क्रिकेटर ओलंपिक में हिस्सा लेंगे।

ओलंपिक में क्रिकेट क्यों?

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का मकसद इस खेल की वैश्विक पहुंच को बढ़ाना और नई ऑडियंस को जोड़ना है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट की वापसी और एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष टीम की भागीदारी ने इसकी राह आसान की थी। अब 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की मौजूदगी इसे नए मुकाम पर पहुंचा सकती है।

Follow Us Google News