128 साल बाद ओलंपिक में लौटेगा क्रिकेट..... लेकिन क्वालीफिकेशन पर फंसा पेच, जानिए कैसे और कितनी टीम करेंगी क्वालीफाई

Cricket in Olympics 2028: लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 128 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। आईसीसी की मीटिंग में टीम के क्वालिफिकेशन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 09:19 PM

Cricket in LA Olympics 2028: लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। 128 साल बाद यह खेल ओलंपिक में दोबारा शामिल होगा और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस ऐतिहासिक वापसी से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन-कौन सी टीमें इसमें खेलेंगी और उनका चयन कैसे होने वाला है।

टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इन मुकाबलों के लिए आईसीसी को क्वालीफिकेशन प्रक्रिया तय करनी है, जो आसान नहीं लग रही। खासकर अमेरिका की मेजबानी, वेस्टइंडीज और ग्रेट ब्रिटेन जैसी टीमों की स्थिति को लेकर संगठन के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इसी को लेकर 13 जुलाई से सिंगापुर में आईसीसी की अहम बैठक होनी है।

क्वालीफिकेशन बना सबसे बड़ा सवाल

लॉस एंजेलिस ओलंपिक में केवल 6 टीमें भाग लेंगी, लेकिन इन टीमों का चयन किस आधार पर होगा, यही सबसे बड़ा पेच है। अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार शायद टी20 वर्ल्ड कप की टेबल या फिर टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर क्वालीफिकेशन तय किया जाए। हालांकि यह भी चर्चा है कि कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट करवाया जाए या नहीं इस पर भी फैसला होना बाकी है। अमेरिका को लेकर भी काफी संशय बना हुआ है।

वेस्टइंडीज और ग्रेट ब्रिटेन बना रहे हैं उलझन

वेस्टइंडीज एक संयुक्त टीम के रूप में खेलती है, लेकिन ओलंपिक में इसके सदस्य देश जमैका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, बारबाडोस आदि अलग-अलग देश के रूप में भाग लेते हैं। इसी तरह इंग्लैंड का मामला भी उलझा हुआ है। क्रिकेट में इंग्लैंड अलग टीम है, लेकिन ओलंपिक में वह ग्रेट ब्रिटेन के रूप में हिस्सा लेता है। आईसीसी को यह तय करना होगा कि इन विशेष परिस्थितियों में कौन टीमों की प्रतिनिधि बनेगी और कैसे उनका चयन होगा।

सिंगापुर में होने वाली है अहम बैठक

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 13 से 17 जुलाई के बीच सिंगापुर में आईसीसी की वार्षिक कॉन्फ्रेंस होने वाली है। इसमें ओलंपिक क्वालीफिकेशन के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम उम्र सीमा पर भी चर्चा होगी। अभी 15 साल की उम्र से खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन इसमें बदलाव की संभावना है।

Read More Here: क्रिकेट मैच में चले पत्थर, एक्शन में आई पुलिस; आंसू गैस के गोले दागने के बाद कई लोगों की हुई गिरफ्तार

Follow Us Google News