Ban on Cricket America: अमेरिका क्रिकेट पर संकट गहराता जा रहा है। ICC के नियमों के उल्लंघन के चलते उस पर बैन लगाए जाने की आशंका बढ़ गई है।
खतरे में अमेरिकी क्रिकेट! ICC लगा सकती है बैन; सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Cricket America ban by ICC: अमेरिका में क्रिकेट तेजी से लोकप्रियता की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसी बीच अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के भीतर प्रशासनिक संकट गहराता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी (USOPC) द्वारा इस्तीफा देने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है।
यह स्थिति ऐसे समय पर उत्पन्न हुई है जब अमेरिका ने पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप की सह मेजबानी की थी और टूर्नामेंट में पाकिस्तान जैसी टीम को हराकर सुपर 8 तक का सफर तय किया। इसी प्रदर्शन के चलते अमेरिका ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए सीधी एंट्री भी हासिल कर ली है।
बोर्ड में गहराया अव्यवस्था का संकट
13 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक के दौरान वेणु पिसिके ने अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइज जो मेजर लीग क्रिकेट का संचालन करती है के साथ समझौते को रद्द करने का प्रस्ताव रखा। यह वही T20 लीग है जिसे ICC का आधिकारिक समर्थन प्राप्त है और जो अमेरिका में क्रिकेट के विकास का बड़ा माध्यम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही यूएसए क्रिकेट ने सार्वजनिक रूप से एसीए का समर्थन किया था। ऐसे में पिसिके का यह अचानक प्रस्ताव बोर्ड सदस्यों को चौंकाने वाला लगा। हालांकि, ICC और USOPC के सख्त निर्देशों की याद दिलाए जाने के बाद यह प्रस्ताव पारित नहीं हो सका।
क्रिकेट की भागीदारी पर खतरा
18 जुलाई को ICC ने वेणु पिसिके और अन्य पदाधिकारियों को स्वेच्छा से पद छोड़ने का निर्देश दिया था, जो “गवर्नेंस संबंधित अनियमितताओं” के चलते जारी किया गया था। अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को जुलाई 2024 से ही ICC की चेतावनी के तहत निगरानी में रखा गया है। वहीं, लॉस एंजेलेस में 2028 ओलंपिक के दौरान क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होनी है। लेकिन अगर अमेरिकी बोर्ड पर कोई बड़ी कार्रवाई होती है, तो इससे मेजर लीग क्रिकेट और ओलंपिक में अमेरिका की भागीदारी दोनों ही प्रभावित हो सकते हैं।
Read more: RCB स्टार खिलाड़ी ने कर डाला बड़ा फैसला, छोड़ा टीम का साथ; सीजन शुरू होने से पहले किया ऐलान