एक गेंद पर 2 विकेट ले सकेगा गेंदबाज, T20 क्रिकेट में आया नया नियम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

2 Wickets in One Ball: कैरेबियन प्रीमियर लीग ने अगले सीजन से पहले ऐसा नियम पेश किया, जिसमें बल्लेबाज एक ही गेंद पर दो विकेट गंवा सकते हैं। आइए समझते है इस नियम के आपको समझाते है।

iconPublished: 17 Jul 2025, 06:44 PM
iconUpdated: 17 Jul 2025, 06:46 PM

CPL New Rule in T20 Cricket: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 की शुरुआत 14 अगस्त से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह अपने एक 'नए नियम' की वजह से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर इस नियम ने हलचल मचा दी है और क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहस का मुद्दा बन गया है।

नियम इतना चौंकाने वाला था कि जिसने भी इसे पढ़ा, वो हैरान रह गया। फैंस सोचने लगे कि अगर ऐसा सच में हुआ, तो क्रिकेट का पूरा खेल ही बदल जाएगा। इस अजीब से नियम को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं।

1 गेंद में 2 विकेट का नियम

कैरेबियन प्रीमियर लीग ने 1 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया कि अगर मैच की पहली गेंद पर स्ट्राइकर बल्लेबाज आउट होता है, तो नॉन-स्ट्राइकर को भी आउट मानकर पवेलियन भेज दिया जाएगा। यानी एक ही गेंद पर दो विकेट! यह नियम दुनिया में पहली बार सुनने को मिला और जिसने भी इसे पढ़ा, उसे एक पल को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

क्या है नियम की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर जब ये नियम वायरल हुआ, तो कुछ लोगों ने इसे मज़ाक समझा, लेकिन बहुत से फैंस इसे सच मानकर हैरान हो गए थे। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद CPL ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ‘नियम’ को लेकर सच्चाई साफ कर दी।

CPL ने बताया कि यह पोस्ट एप्रिल फूल डे (1 अप्रैल) के मौके पर फैंस को चौंकाने के लिए किया गया था। यानी न कोई ऐसा नियम आया है और न ही एक गेंद पर दो बल्लेबाज आउट होंगे। बस, सबको अप्रैल फूल बना दिया गया!

कब और कहां खेला जाएगा CPL 2025?

CPL 2025 का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 14 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस साल नॉकआउट और फाइनल सभी मैच गुयाना में आयोजित किए जाएंगे।

Read more: भारत की हार का जिम्मेदार कौन? चौथे ही दिन लॉर्ड्स टेस्ट हार गई थी टीम इंडिया, केएल राहुल ने आकाशदीप का किया गलत यूज!

Vaibhav Suryavanshi: बल्ले के बाद गेंद से भी वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा

'किसी को 5 साल तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता...' इलाहाबाद HC ने यश दयाल को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे सौरव गांगुली का हाथ? बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के बारे में किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News