Table of Contents
County cricket took a dig at Virat Kohli: एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है और इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। इसी उठापटक के बीच भारतीय क्रिकेट गलियारों में भी जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है।
जहां पहले तो कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर मिलती है तो अगले ही दिन विराट कोहली के भी टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की चर्चा है।
Virat Kohli टेस्ट से लेने जा रहे हैं संन्यास
टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। अभी भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस रोहित शर्मा के संन्यास के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि विराट कोहली ने फैंस को बड़ा झटका दिया और उनके रिटायरमेंट की खबर से पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मच गया है।
किंग कोहली के संन्यास की खबरों का काउंटी क्रिकेट ने बनाया मजाक
विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट की खबरों के बीच इंग्लिश काउंटी क्रिकेट ने एक ऐसी घटिया हरकत कर डाली है जिसके बाद टीम इंडिया के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबर पर एक पोस्ट कर तंज कसा है। जिसके बाद भारतीय फैंस काफी गुस्सा हैं।
दरअसल काउंटी क्रिकेट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कुछ बल्लेबाजों को लगातार बोल्ड और विकेट के पीछे कैच आउट होते हुए दिखाया गया है औ साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट’
https://x.com/CountyChamp/status/1921139707741700499
काउंटी क्रिकेट की हरकत पर भड़के भारतीय टीम के फैंस
इस वीडियो के सामने आने के बाद टीम इंडिया और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस गुस्से से आग बबूला हो गए हैं। जहां उन्होंने इस पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक फैन ने लिखा कि, मेरा आदमी तब से ऐसा कर रहा है जब से तुम्हारे पास ब्रॉड और जिमी थे। तो अब जिमी या ब्रॉडी के बिना आपके नए टिनपॉट गेंदबाज क्या कर सकते हैं?