कॉर्बिन बॉश ने 23 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, जैक कैलिस के क्लब में शामिल होते हुए साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत

Corbin Bosch Performance: कॉर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन कर 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। जैक कैलिस के एलीट क्लब में हुई एंट्री। जानिए किस रिकॉर्ड को तोड़कर बॉश ने रचा इतिहास।

iconPublished: 01 Jul 2025, 07:10 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 11:34 PM

Corbin Bosch Performance: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के विजेता साउथ अफ्रीका इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका ने 328 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने खेल के हर डिपार्टमेंट में जिम्बाब्वे को पीछे छोड़ा। जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया और एक 23 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

कॉर्बिन बॉश ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर रचा इतिहास

पहले टेस्ट में कॉर्बिन बॉश ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में नाबाद 100 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल चटकाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। इस प्रदर्शन के साथ कॉर्बिन बॉश, साउथ अफ्रीका के लिए एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले 23 साल बाद पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा साल 2002 में जैक कैलिस ने किया था।

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 328 रन से दर्ज की जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। लुहान-ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रनों की बड़ी पारी खेली, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 51 रन बनाए। इसके अलावा कॉर्बिन बॉश के शतक की मदद से टीम ने पहली पारी में 418 रन बना डाले।

Kyle Verreynne and Wiaan Mulder added 104 runs for the sixth wicket, Zimbabwe vs South Africa, 1st Test, 3rd day, Bulawayo, June 30, 2025

जवाब में जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने शतक जरूर जड़ा, लेकिन टीम सिर्फ 251 रन ही बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। वियान मुल्डर ने 147 रन ठोकते हुए टीम का स्कोर 369 रन तक पहुंचा दिया।

Corbin Bosch, who picked up two early wickets, has a bowl, Zimbabwe vs South Africa, 1st Test, Bulawayo, 4th day, July 1, 2025

आखिरी पारी में 537 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 208 रन पर सिमट गई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मुकाबला 328 रन से जीत लिया।

Read More: Yash Dayal: मुश्किलों में फंसे यश दयाल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लीक हुई चैट? करियर खत्म होने का मंडराया खतरा!

Follow Us Google News