IPL 2025 के बीच इरफान पठान के बाद अब इन दो कॉमेंटेटर्स पर लगेगा बैन, BCCI से की गई दरख्वास्त

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच दो कॉमेंटेटर्स को बैन करने की मांग उठ गई है। इससे पहले इरफान पठान को कॉमेंट्री बॉक्स से दूर रखा गया था।

iconPublished: 21 Apr 2025, 05:21 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:15 PM

IPL 2025 Commentators Ban Urge By CAB: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कॉमेंट्री से दूर रखा गया है। इरफान के बाहर होने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब टूर्नामेंट के बीच दो और कॉमेटेटर्स पर बैन लगने की खबर सामने आई है। बताया गया बंगाल क्रिकेट एसोसिशन की तरफ से बीसीसीआई को पत्र लिखकर दो कॉमेंटेटर्स को कॉमेंट्री नहीं करवाने की दरख्वास्त की गई है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

इन दो कॉमेंटेटर्स पर मंडराया खतरा (IPL 2025)

दरअसल भारत के दिग्गज कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी व कॉमेंटेटर साइमन डूल को लेकर बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन की तरफ से बीसीसीआई को लिखे गए एक पत्र में कहा गया कि दोनों ही कॉमेंटेटर ईडन गार्डन में होने वाले किसी भी मुकाबले के लिए कॉमेंट्री करने की इजाजत ना दी जाए। रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में इस बात का खुला किया। रिपोर्ट में बताया गया कि बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन ने उनसे बात करते हुए यह जानकारी दी।

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। मुकाबले में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद कोलकोता के कप्तान अजिंक्य रहाणे पिच से खुश नजर नहीं आए थे। रहाणे ने कहा था उन्हें जैसी पिच चाहिए थी, वो उन्हें नहीं मिली थी। रहाणे की नाराजगी के बाद ईडन गार्डन के पिच क्यूरेट सुजान मुखर्जी पर काफी सवाल उठे थे।

हर्षा भोगले और साइमन ने की थी पिच क्यूरेटर की आलोचना (IPL 2025)

हर्षा भोगले ने कहा था कि घर पर खेलने वाली टीम को उनके गेंदबाजों के अनुकूल पिच मिलना चाहिए थी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर वह केकेआर की टीम में होते तो क्यूरेटर के बयान बिल्कुल नाखुश होते।

इसके अलावा साइमन डूल ने कहा था कि कोलकाता को अपना घरेलू ग्राउंड बदलने के बारे में सोचना चाहिए।

बीसीसीआई की तरफ से क्या आया जवाब

रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कॉमेंटेटर्स को लेकर बीसीसीआई की तरफ से क्या फैसला किया जाता है।

Follow Us Google News