आईपीएल 2025 में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब आरसीबी (RCB) के लिए कोई सीजन इतना शानदार चल रहा है, जिसके फैंस भी खुशी से गदगद है। फिलहाल यह टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, जो प्लेऑफ के लिए क्वालिफिकेशन से बस कुछ ही कदम दूर है।
हालांकि इसी बीच देखा जाए तो टीम के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को अब कप्तानी से हटाया जा सकता है, जहां सीजन के बीच में अचानक नए कप्तान को आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है।
RCB ने बदल डाला बीच सीजन में अपना कप्तान

आपको बता दे की आरसीबी (RCB) के नियमित कप्तान रजत पाटीदार इस वक्त चोटिल बताए जा रहे हैं जिस कारण आईपीएल के दूसरे चरण में वह अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। 17 मई से आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल की शुरुआत हो रही है लेकिन इसमें पाटीदार के खेलने की संभावना बिल्कुल न के बराबर है।
इंजरी के चलते यह खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मुकाबले से तो बाहर होंगे ही साथ ही साथ इंग्लैंड दौरे पर भी इनके खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेलने के दौरान रजत पाटीदार की उंगली में चोट लग गई थी, जिनकी गंभीरता को देखते हुए उन्हें ट्रेनिंग से दूर रहने की सलाह दी गई। यही वजह है कि उन्हें मैदान में लौटने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वह खेल पाएंगे या नहीं।
इस नए खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
अगर आगामी मुकाबले के लिए रजत पाटीदार आरसीबी (RCB) का नेतृत्व नहीं कर पाते हैं तो यह स्पष्ट है कि उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है। आपको बता दे की इस खिलाड़ी ने कई मौके पर आरसीबी के लिए दमदार खेल दिखाया है जिन्हें अगर आगे के मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया जाता है तो यह फैंस के लिए बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी।
आपको बता दे कि अगर रजत पाटीदार को चोट से ठीक होने में थोड़ा भी वक्त लगता है तो मैनेजमेंट इस पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। यही वजह है कि एक नए कप्तान को आईपीएल 2025 के शेष मुकाबले के लिए नया कप्तान तैयार किया जा रहा है ताकि यह टीम मजबूती से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सके।
Read Also: इतनी संपत्ति के मालिक है Jasprit Bumrah, नेट वर्थ और लग्जरी लाइफ़स्टाइल जानकर उड़ जाएंगे होश