Coach Gautam Gambhir Performance Might be Reviewed in BCCI Special General Meeting 12 January: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन करीब आ रहा है, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 12 जनवरी को स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। इस बैठक में बोर्ड के सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पहली प्राथमिकता होगी। इससे पहले जय शाह सचिव पद पर बने हुए थे, जो अब ICC चेयरमैन बन गए हैं। फिलहाल देवजीत सैकिया अंतरिम सचिव बने हुए हैं और सितंबर 2025 में इसी पद पर बने रहेंगे।
Coach Gautam Gambhir Performance Might be Reviewed in BCCI Special General Meeting 12 January
अरुण धूमल को अब कोषाध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने कोषाध्यक्ष के रूप में दो कार्यकाल पहले ही पूरे कर लिए हैं। सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर नियुक्ति इस बैठक की प्राथमिकताएं होंगी। मगर एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्पेशल जनरल मीटिंग में गौतम गंभीर के कोचिंग रोल पर चर्चा संभव है। उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोचिंग परफॉरर्मेंस का आंकलन किया जा सकता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर 12 जनवरी को मीटिंग में गौतम गंभीर के विषय पर चर्चा होती है तो भी BCCI अभी फैसला नहीं लेगा, लेकिन गंभीर का भविष्य पूर तरह सुरक्षित नहीं लग रहा है। इतना कहा जा सकता है कि गंभीर को आसान नौकरी मिली थी क्योंकि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया कहर बरपा रही थी।
गौतम गंभीर का कोचिंग रिपोर्ट कार्ड
गौतम गंभीर ने कोच बनने के बाद भारत की टी20 टीम को मजबूत बना दिया है। गंभीर की कोचिंग में अब तक भारत ने 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत 9 मौकों पर जीता है। इसी बीच उनके अंडर टेस्ट और वनडे टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 27 साल में पहली बार कोई वनडे सीरीज हारनी पड़ी थी।
जहां तक टेस्ट रिकॉर्ड की बात है भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से मात दी थी, लेकिन उसके बाद भारतीय टेस्ट टीम का डाउनफॉल शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने भारत को उसी के घर पर किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार और WTC फाइनल से बाहर होने के चलते कोच गौतम गंभीर को आड़े लिया जा रहा है।
Read More Here:
"हमें उन्हें सपोर्ट..." रोहित-विराट के समर्थन में कूदे Yuvraj Singh, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Sanju Samson को Champions Trophy की टीम में नहीं मिली जगह, अफ्रीका में 3 शतक भी नहीं आये काम
Yashasvi Jaiswal को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल!
Sanju Samson को Champions Trophy की टीम में नहीं मिली जगह, अफ्रीका में 3 शतक भी नहीं आये काम