Dwayne Bravo, कीरोन पोलार्ड और क्रिस गेल जैसे वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एक बार फिर मरून जर्सी पहनते नजर आएंगे।
क्रिस गेल, Dwayne Bravo और पोलार्ड जैसे दिग्गजों की हुई वापसी, दोबारा वेस्टइंडीज की जर्सी पहनने के लिए तैयार!

दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 ऑलराउंडर्स में शुमार Dwayne Bravo, विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल एक बार फिर वेस्टइंडीज के रंगों में नज़र आएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ये दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट दुनिया का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग है, जो रिटायर्ड क्रिकेटरों के लिए आयोजित की जाती है।
Dwayne Bravo ने जताई खुशी
582 टी20 मुकाबलों में 631 विकेट झटक चुके Dwayne Bravo ने इस मौके पर कहा, “पुनः वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना शानदार है। मैं अपने दोस्तों और क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं और पॉली (पोलार्ड) वर्षों से अच्छे दोस्त रहे हैं और अब हम एक बार फिर अपनी टीम के लिए साथ खेलेंगे।” Dwayne Bravo ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स को अपने करियर के एक यादगार अध्याय के रूप में देखा।
कीरोन पोलार्ड ने बतया वापसी से खुशी
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज़ों में शुमार कीरोन पोलार्ड ने कहा, “हमने वेस्टइंडीज और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में साथ मिलकर कई साल तक खेला है। एक बार फिर साथ खेलना और वेस्टइंडीज के रंगों को पहनना बेहद खास एहसास है, जिसे मैं ठुकरा नहीं सकता था।” पोलार्ड ने इस टूर्नामेंट को एक "भावनात्मक वापसी" करार दिया।
टीम मालिक अजय सेठी का मानना यह विरासत का जश्न है
वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम के मालिक अजय सेठी ने कहा, “यह इतिहास को फिर से जीने जैसा है। गेल, ब्रावो और पोलार्ड की वापसी वेस्टइंडीज क्रिकेट के स्वर्णिम युग को दर्शाती है। ये तीनों खिलाड़ी वर्षों तक हमारी टी20 सफलता की पहचान रहे हैं। उन्हें एक बार फिर मरून जर्सी में देखना न केवल फैंस के लिए बल्कि क्रिकेट जगत के लिए भी भावुक पल है।”