Cheteshwar Pujara Return News: भारत में इस समय IPL 2025 की तैयारियां चरम पर हैं, जिसका पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जून-जुलाई महीने में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) खेलनी है। इस सीरीज से पहले Cheteshwar Pujara ने चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश दे डाला है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि टीम को उनकी जरूरत होगी तो वो जरूर उपलब्ध रहेंगे।

चेतेश्वर पुजारा ने जून 2023 के बाद भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेली गई सीरीज में पुजारा 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब उन्होंने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन का हवाला देकर टीम में वापसी की उम्मीद जताई है।

Cheteshwar Pujara की होगी वापसी?

रेव स्पोर्ट्ज को दिए एक इंटरव्यू में Cheteshwar Pujara ने कहा, "एक क्रिकेटर होने के नाते आब भारतीय टीम के लिए खेलने को मना नहीं कर सकते। मैं वह अब कर रहा हूं, जिससे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकूं। अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी तो मैं तैयार रहूंगा। मैं निरंतर डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहा हूं, पिछले कुछ सालों से काउंटी क्रिकेट में भी सक्रिय रहा हूं।"

पुजारा ने अपने डोमेस्टिक लेवल पर प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि डोमेस्टिक सर्किट में उन्होंने खूब रन बनाए हैं। इसलिए यदि उन्हें दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलता है तो वो जरूर इस मौके को दोनों हाथों से स्वीकार करेंगे।

कब शुरू होगी IND vs ENG Test Series?

IPL2025 का समापन 25 मई को होगा, उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आराम के लिए तीन सप्ताह से ज्यादा समय मिलेगा। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बता दें कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 के चक्र में दोनों टीमों की पहली टेस्ट सीरीज होगी।

Read More Here:

WFI पर सरकार का यू-टर्न, बैन हटने पर बृजभूषण सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- '99.9% लोग खुश...'

All India Open 2025: Lakshya Sen ने वर्ल्ड नंबर 2 जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराया, प्री-क्वार्टर में बनाई जगह