/sportsyaari/media/media_files/2025/01/31/pXCJzM8gBbhPhI2BqVyW.jpg)
Cheteshwar Pujara 99 Run Out in Ranji Trophy Match
Cheteshwar Pujara 99 Run Out in Ranji Trophy Match: एक समय था जब चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ माने जाते थे। राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें 'द वॉल' की उपाधि दी गई थी। हालांकि, वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन शुक्रवार की सुबह उनकी यह मेहनत नाकाम होती दिखी। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ वह 99 रन पर आउट हो गए। इस तरह, यह अनुभवी बल्लेबाज महज एक रन से अपने 67वें प्रथम श्रेणी शतक से चूक गया।
Cheteshwar Pujara 99 Run Out in Ranji Trophy Match
आपको बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप के मुकाबले जारी हैं, जहां सातवें राउंड में तमिलनाडु ने रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बड़े खिलाड़ियों में राहुल अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके, जबकि सिराज को सिर्फ एक विकेट मिला। वहीं, 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में लौटे कोहली की बल्लेबाजी अभी बाकी है। इस बीच चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की एक पारी ने सुर्खियां बटोरी है।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों की बदौलत सौराष्ट्र और मुंबई मजबूत स्थिति में थे। वहीं, मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने दिन के पहले 20 मिनट में अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली। उधर, कुलदीप यादव को यूपी की टीम में मौका मिला, जबकि मयंक अग्रवाल ने हरियाणा के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। इसके अलावा, कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।
गौरतलब है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 2025 रणजी सीजन में छह मैचों (8 पारियों) में 52.85 की औसत से 370 रन बनाए हैं। यह उनके अभियान का दूसरा शतक होता. उन्होंने इससे पहले अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 234 रन बनाए थे। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत (19 शतक) के साथ 7,195 रन बनाए हैं। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में फिर से जगह मिलने की संभावनाएं बढ़ चुकी है।
READ MORE HERE :
Usman Khawaja ने ठोका दोहरा शतक, बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रचा इतिहास
पैरामिलिट्री फोर्स के होते हुए भी Virat Kohli तक पहुंचा फैन, देखें वीडियो