Table of Contents
आईपीएल 2025 Chennai Super Kings के लिए आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब सीजन रहा हैं। वें चेपॉक में पहली बार लगातार 5 मुकाबले गवाएं हैं। उन्होंने अपने लगातार पिछले 3 मैच गवाए है और 10 मुकाबलों में मात्र 2 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं।
इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से वें अभी बाहर हो चुके है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने बताया था कि वें अगले सीजन के लिए संतुलित प्लेइंग 11 बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस सीजन अब उनका अगला मुकाबला आर्च राइवल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से 03 मई को चिन्नास्वामी के मैदान में खेला जाने वाला हैं।
Chennai Super Kings की टीम में बदलाव:
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ वें बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। ओपनिंग करते हुए शेख राशिद ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया हैं। इसी वजह से टीम उनकी जगह आंद्रे सिद्दार्थ को मौका दे सकती हैं।
वहीँ उनके अलावा टीम दीपक हूडा की जगह मिडल आर्डर में वंश बेदी को एक मुकाबला खिला सकती हैं। इनके अलावा सैमकरण, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस और एमएस धोनी के ऊपर मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।
Chennai Super Kings गेंदबाज़ी क्रम में भी करेगी बदलाव?
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ ओवर स्पेच्लिस्ट मतिषा पथिराना ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से उनकी जगह टीम नेथन एलिस को खिला सकती हैं। उनके अलावा टीम के गेंदबाज़ी क्रम में खलील अहमद, नूर अहमद, अंशुल कंबोज मौजूद होंगे।
Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग 11:
आयुष म्हात्रे (बल्लेबाज़), सैम करण (ऑल राउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर), डेवाल्ड ब्रेविस (बल्लेबाज़), वंश बेदी (बल्लेबाज़), शिवम दुबे (बल्लेबाज़), एमएस धोनी (विकेट कीपर), नूर अहमद (गेंदबाज़), खलील अहमद (गेंदबाज़), नेथन एलिस (गेंदबाज़), अंशुल कंबोज (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: आंद्रे सिद्दार्थ / शेख राशिद
Read Also: IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की नाक में दम करने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।