RCB vs CSK: आरसीबी के गढ़ में कॉनवे-दुबे का तूफान, चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 227 रन का लक्ष्य

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

New Update
RCB vs CSK

RCB vs CSK: Image Credit IPL/BCCI

RCB vs CSK, Ambati Rayudu, Moeen Ali, Ravindra Jadeja: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज  आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings) के बीच खेले जा रहे इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। होम ग्राउंड पर आरसीबी को जीत के लिए 227 रनों की दरकार है।

CSK के लिए उच्चतम आईपीएल टोटल

246/5 ​​बनाम आरआर चेन्नई 2010
240/5 बनाम पीबीकेएस मोहाली 2008
226/5 बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023*
223/3 बनाम SRH हैदराबाद 2013

नहीं चला ऋतु का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इन फॉर्म ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) आज कुछ खास नहीं कर सके। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा। ऋतु ने 6 गेंदों में 3 रन बनाए। सिराज ने पावरप्ले में आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा। शानदार लय में नजर आ रहे रहाणे ने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। वानिंदु हसरंगा ने उन्हें बोल्ड किया। 

कॉनवे ने जड़ी फिफ्टी

रहाणे के जाने के बाद भी रन गति नहीं रुकी। शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कॉनवे का पूरा साथ निभाया और आते ही बाउंड्री की झड़ी लगा दी। उनके और कॉनवे के बीच तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। हर्षल पटेल ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर पटेल ने डेवोन कॉनवे बोल्ड किया। उन्होंने 45 गेंदों पर 83 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े। अगले ही ओवर में शिवम दुबे भी पवेलियन लौट गए। वेन पार्नेल की गेंद पर सिराज ने उनका कैच लपका। दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए।

रायुडू ने बनाए 14 रन

18वें ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई को 5वां झटका लगा। अंबाती रायुडू ने छोटी लेकिन तेज पारी खेली। उन्होंने 6 गेंदों पर 14 रन बनाए। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने 2 नो बॉल कर दीं। ऐसे में वह आगे का ओवर नहीं कर पाए। ओवर की आखिरी चार गेंद मैक्सवेल ने कीं। ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर जडेजा कैच आउट हुए। धोनी 1 रन और मोईन अली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं SRH के कप्तान Aiden Markram की वाइफ, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: खतरे में पोंटिंग की कुर्सी... दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी नाखुश, कोचिंग स्टाफ होगा कम

Latest Stories