Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के ऑक्शन टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इसमें उन्होंने सैम करन, रचिन रविंद्र और सैम करन जैसे प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में ये खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और चेन्नई को चैंपियन बना सकते हैं। हम यहां पर इस आर्टिकल में इस बात की चर्चा करने वाले हैं कि आखिर वो कौन-से 5 खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई के लिए ऑक्शन में सबसे बेस्ट खरीद साबित हो सकते हैं।
1. सैम करन
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। ऐसे में चेन्नई ने उन्हें इस नीलामी में 2.4 करोड़ रुपए में अपने खेमे में शामिल कर लिया है। वे बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
2. रविचंद्रन अश्विन
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई ने इस नीलामी में 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। अश्विन अब CSK के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे और वे चेन्नई के मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
3. नूर अहमद
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें चेन्नई ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। नूर चेन्नई के लिए एक मैच विनर साबित हो सकते हैं और गेंदबाजी से मुकाबले का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
4. रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी के अंदर शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है और CSK ने उन्हें मात्र 4 करोड़ की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है। रविंद्र चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
5. डेवोन कॉन्वे
न्यूजीलैंड के एक और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को चेन्नई ने पिछले सीजन काफी मिस किया था। हालांकि, इस बार उन्होंने कॉन्वे को अपने खेमे में शामिल कर लिया है और उनके लिए 6.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई है।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11