CSK vs SRH: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

135 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई।

New Update
CSK vs SRH 3

CSK vs SRH: Image Credit IPL/BCCI

CSK vs SRH: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad) के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया। होम ग्राउंड पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 138 रन बनाकर 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया। इस सीजन यह चेन्नई की चौथी जीत है। कॉनवे ने 57 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली।

सलामी जोड़ी ने जोड़े 87 रन

135 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ड्वेन कॉनवे (Devon Conway) के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। कॉनवे ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई और उमरान मलिक ने तेजी से जा रही गेंद पर हाथ लगा दिया। यह गेंद विकेट में जाकर लगी और नॉन स्ट्राइकर एंड ऋतु रन आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। 

नहीं चला रहाणे का बल्ला

इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। हालांकि आज वह कुछ खास नहीं कर सके और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्लिप पर कप्तान मार्करम को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा। अंबाती रायुडू ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। मयंक मारकंडे ने उन्हें बोल्ड किया। ड्वेन कॉनवे 57 गेंदों पर 77 रन और मोईन अली 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे ने 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 135 रन का लक्ष्य, जडेजा को तीन सफलता

ये भी पढ़ें: नरम पड़ा पाकिस्तान, PCB चीफ बोले- न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने और विश्वकप के लिए भारत जाने की सलाह मिली

Latest Stories