RCB vs CSK: किंग के घर में चमके सुपर किंग्स, चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रन से दी मात

आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।

New Update
RCB vs CSK 1

RCB vs CSK: Image Credit IPL/BCCI

RCB vs CSK, Akash Singh: आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 8 रन से इस मुकाबले को अपने नाम किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नहीं चला विराट का बल्ला

227 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खास नहीं रही। पहले ही ओवर में इन फॉर्म विराट कोहली (Virat Kohli) 6 रन बनाकर आउट हुए। आकाश सिंह ने उन्हें बोल्ड किया। अगले ही ओवर में आरसीबी को दूसरा झटका लगा। महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 5 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके। तुषार देशपांडे ने उन्हें ऋतुराज के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान फाफ (Faf du Plessis) और मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई। 

कार्तिक का बल्ला चला

13वें ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल 36 गेंदों पर 76 रन बनाकर तीक्षणा का शिकार बने। अपनी इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 3 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे दिनेश कार्तिक ने भी आज अच्छी बल्लेबाज की। उन्होंने 14 गेंदों पर 28 रन बनाए। 17वें ओवर में वह देशपांडे का शिकार बने। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। 

देशपांडे को तीन सफलता

19वें ओवर की पहली गेंद पर बैंगलोर को 7वां झटका लगा। वेन पार्नेल ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए। तुषार देशपांडे ने चेन्नई को एक और सफलता दिलाई। आखिरी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई भी पवेलियन लौटे। उन्होंने 11 गेंदों पर 19 रन बनाए। वानिन्दु हसरंगा 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे को 3 और मथीशा पथिराना को 2 सफलता मिलीं। उनके अलावा आकाश सिंह, महेश तीक्षणा और मोईन अली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: आरसीबी के गढ़ में कॉनवे-दुबे का तूफान, चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 227 रन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: Jio Cinema पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL 2023! जल्द यूजर्स से लिया जाएगा चार्ज

Latest Stories