KKR vs CSK: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 49 रन से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने आते ही कोलकाता के गेंदबाजों की कुटाई शुरू की। दोनों पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

New Update
KKR vs CSK 2

KKR vs CSK: Image Credit IPL/BCCI

KKR vs CSK: आईपीएल 2023 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रन से हराया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings) को 49 रन से मात दी। होम ग्राउंड पर KKR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बना दिए। अंजिक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। 

कॉनवे ने लगाई फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने आते ही कोलकाता के गेंदबाजों की कुटाई शुरू की। दोनों पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा। सुयश शर्मा ने ऋतु को बोल्ड किया। उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर CSK को दूसरा झटका लगा। कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई।

रहाणे की तूफानी पारी

इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शिवम दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर दुबे (Shivam Dube) आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर 50 रन बनाए। कुलवंत खेजरोलिया ने उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया। आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकेट गिरा। उन्होंने 8 गेंदों पर 18 रन बनाए। रहाणे 29 गेंदों पर 71 रन और एमएस धोनी (MS Dhoni) 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। 

KKR vs CSK 3

पहले ही ओवर में झटका

236 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते उतरी कोलकाता की ओर से एन जगदीशन और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर आकाश सिंह ने नरेन को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता तक नहीं खोल सके। अगले ही ओवर में तुषार देशपांडे ने जगदीशन को पवेलियन भेज दिया। वह भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 1 रन बना सके। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतिश राणा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप हुई। 

रॉय की उम्दा पारी

8वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने अय्यर को एलबीडल्यू आउट किया। अगले ही ओवर में कप्तान राणा (Nitish Rana) भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए। जडेजा की गेंद पर ऋतुराज ने राणा का कैच पकड़ा। अब कुछ परेशानी में नजर आ रहे जेसन रॉय और रिंकू सिंह के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में रॉय को तीक्षणा ने बोल्ड किया। जेसन ने 26 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 17वें ओवर में आंद्रे रसेल कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए।

देशपांडे-तीक्षणा को 2-2 सफलता

18वें ओवर में कोलकाता का 8वां विकेट गिरा। डेविड विसे ने 1 रन बनाया। वहीं 19वें ओवर में उमेश यादव पवेलियन लौटे। उन्होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा आकाश सिंह, मोईन अली, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया

ये भी पढ़ें: पंजाब की जीत के बाद सैम करन ने अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल, बोले...

Latest Stories