CSK vs GT: 10वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात को 15 रन से हराया

इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 का पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। CSK vs GT मैच चेन्नई के  एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम 157 रनों पर ऑल आउट हो गई और 15 रन से ये मैच हार गई। इस जीत के साथ CSK ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह बना ली। ये CSK की GT के खिलाफ पहली जीत है। 

ये भी पढ़ें: Virender Sehwag की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी दिलाएगा गुजरात को जीत

जीवनदान के बाद ऋतुराज की आतिशी फिफ्टी 

image credit ipl/ bcci

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट की साझेदारी में 87 रन जोड़े। ये साझेदारी गायकवाड़ के आउट होने से टूटी। जिन्हें मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया। 

ऋतुराज ने आउट होने से पहले इस आईपीएल में अपना एक और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। ऋतुराज ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस मैच में वो भाग्यशाली रहे, जब शुरुआत में दर्शन नालकंडे की गेंद पर कैच आउट होने के बावजूद नो बॉल होने के उन्हें जीवनदान मिल गया। 

ये भी पढ़ें: WTC Final से पहले R Ashwin ने बढ़ाईं Team India की मुश्किलें, दिया चिंतित करने वाला बयान

मिडिल ओवर में लड़खड़ाने के बाद अच्छा स्कोर 

image credit ipl/ bcci

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे सस्ते में आउट हो गए, उन्हें नूर अहमद ने चलता किया। फिर कॉनवे ने रहाणे के साथ साझेदारी बनाई, लेकिन इस बीच रन गति कम हो गई। फिर तेजी से रन बनाने के प्रयास में दोनों ही चलते बने। इस मैच में कॉनवे अपने टच में नहीं दिखे।  

अंत में अंबाती रायडू, रवीन्द्र जडेजा और मोइन अली ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए, जिससे स्कोर 7 विकेट पर 172 रनों तक पहुंच सका। लेकिन सीएसके के कप्तान थाला का बल्ला इस मैच में नहीं चल सका। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की। 

ये भी पढ़ें: 'मयंक अगर CSK से खेलें तो...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी SRH बैटर को अहम सलाह

गुजरात की खराब शुरुआत, पारी लड़खड़ाई 

image credit ipl/ bcci

गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ऋद्धिमान साहा तेज शुरुआत देने के प्रयास में दीपक चाहर का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांडया भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। फिर इन फॉर्म शुभमन गिल का साथ देने आए दासुन शानका भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। 

इसके बाद मिलर, गिल और तेवतिया भी जल्दी-जल्दी डग आउट में पहुंच गए। शानदार फॉर्म में चल रहे गिल ने आज भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन वो टीम को जिताने में नाकाम रहे। अब तक टूर्नामेंट में अच्छी चेज करने वाली गुजरात टाइटन्स इस मैच में लड़खड़ा गई।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने फिर जीता अपने फैंस का दिल, किया कुछ ऐसा लोग खुशी से झूम उठे

राशिद के प्रयासों के बावजूद GT की नाकाम रन चेज 

image credit ipl/ bcci

हालांकि विजय शंकर और राशिद खान ने इसके बाद कुछ फाइट की, लेकिन ये काफी नहीं रही। जब GT की वापसी की उम्मीदें जग रहीं थीं, तभी विजय शंकर आउट हो गए। राशिद ने अकेले दम पर संघर्ष जारी रखा, लेकिन उनका प्रयास तब खत्म हो गया, जब वो 30 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हो गए।

अंत में GT 157 रनों पर ऑल आउट हो गई और 15 रनों से ये मैच गंवा बैठी। अब उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालिफायर में खेलना होगा। जिसमें उसका मुक़ाबला LSG और MI के बीच 24 मई को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता टीम से होगा। इस जीत से सीएसके ने गुजरात के खिलाफ अपना जीत का खाता भी खोल लिया है।  

Latest Stories