Charith Asalanka: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कप्तान चरिथ असलंका ने श्रीलंका की मुश्किल परिस्थिति से वापसी करवाई।
कप्तान चरिथ असलंका का शानदार फॉर्म जारी, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर श्रीलंका की करवाई वापसी

Charith Asalanka: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की।
हालांकि इस मुश्किल वक्त में एक बार फिर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका का बल्ला चला। कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने टीम की वापसी करवाई और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते हुए श्रीलंका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
चरिथ असलंका का बल्ला एक बार फिर बोला
श्रीलंका की तरफ से कप्तान चरिथ असलंका जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जब टीम ने 29 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तब मैदान पर टिके रहना बेहद जरूरी था और चरिथ असलंका ने वही किया। उन्होंने पारी को संभाला और 123 गेंदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
- 127(126) vs Australia.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
- 78*(66) vs Australia.
- Hundred vs Bangladesh.
CAPTAIN CHARITH ASALANKA CONTINUES TO DOMINATE IN ODIs 🫡 He has 2 Hundreds & 1 fifty in last 3 innings, Sri Lanka is roaring at Colombo. pic.twitter.com/peHhyvImQX
शानदार लय में चल रहे हैं असलंका
चरिथ असलंका का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। पिछले तीन वनडे मुकाबलों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 127 रन की शानदार पारी खेली थी, फिर अगले मैच में नाबाद 78 रन बनाए। अब बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने दमदार शतक ठोक दिया है। मिडल ऑर्डर में वे इस वक्त श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं।
श्रीलंका ने बनाए 244 रन
शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन असलंका के शतक और अन्य खिलाड़ियों के छोटे मगर अहम योगदान के दम पर श्रीलंका की टीम 244 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। पूरी टीम 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई, लेकिन बोर्ड पर एक लड़ने लायक स्कोर जरूर लगा दिया।
Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर