Table of Contents
Champions Trophy Semi-Final Match Which Team will face India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने रोमांचक चरण में पहुंच चुकी है, जहां सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। हालांकि, अभी भी दो ग्रुप स्टेज मुकाबले बाकी हैं, जो तय करेंगे कि कौन सी टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी। भारत (India), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन ग्रुप बी की दूसरी टीम को लेकर अभी भी कुछ रोमांचक संभावनाएं बनी हुई हैं।
Champions Trophy Semi-Final: ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने बनाई जगह
INTO THE SEMIS 🤩
— ICC (@ICC) February 24, 2025
A third-successive final-four appearance for India at the #ChampionsTrophy 👏 pic.twitter.com/N8kR0rhRMy
भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। न्यूजीलैंड फिलहाल बेहतर नेट रन रेट (NRR) के कारण ग्रुप ए में शीर्ष पर है। लेकिन रविवार को जब ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, तो यह तय हो जाएगा कि ग्रुप ए की विजेता टीम कौन होगी।
Champions Trophy Semi-Final: अगर भारत यह मुकाबला जीतता है, तो वह ग्रुप ए का टॉप टीम बन जाएगा और उसका सामना ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं, अगर न्यूजीलैंड जीतता है, तो वह ग्रुप ए का विजेता होगा और भारत को ग्रुप बी के विजेता से भिड़ना पड़ेगा।
Champions Trophy Semi-Final: ग्रुप बी सेमीफाइनल की दौड़
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है। उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ वर्षा प्रभावित मुकाबले से एक अंक लेकर अपनी जगह पक्की की। ग्रुप बी में दूसरा स्थान कौन लेगा, यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले पर निर्भर करेगा।
संभावनाएं:- अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह ग्रुप बी का विजेता बन सकता है।
संभावनाएं:- अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को 207+ रनों के अंतर से हराता है, तो दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है और अफगानिस्तान को मौका मिल सकता है।
संभावनाएं:- अगर मुकाबला रद्द होता है, तो दक्षिण अफ्रीका चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहेगा और सेमीफाइनल में पहुंचेगा।
Champions Trophy Semi-Final: संभावित सेमीफाइनल मुकाबले
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले इस प्रकार हो सकते हैं:-
अगर भारत ग्रुप ए जीतता है और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहता है:-
- संभावित सेमीफाइनल:- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Dubai में पहला सेमीफाइनल)
- संभावित सेमीफाइनल:- न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Lahore में दूसरा सेमीफाइनल)
अगर न्यूजीलैंड ग्रुप ए जीतता है और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी जीतता है:-
- संभावित सेमीफाइनल:- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Dubai में पहला सेमीफाइनल)
- संभावित सेमीफाइनल:- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (Lahore में दूसरा सेमीफाइनल)
अगर भारत ग्रुप ए जीतता है और अफगानिस्तान चमत्कारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंचता है:-
- संभावित सेमीफाइनल:- भारत बनाम अफगानिस्तान (Dubai में पहला सेमीफाइनल)
- संभावित सेमीफाइनल:- न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Lahore में दूसरा सेमीफाइनल)
Champions Trophy Semi-Final: भारत की नजरें सेमीफाइनल की जीत पर
गौरतलब है कि भारतीय टीम चाहेगी कि वह न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे, जिससे सेमीफाइनल में अपेक्षाकृत आसान टीम से भिड़ने का मौका मिले। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है, और वे भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल की तैयारी करना चाहेंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं - भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। ग्रुप बी की दूसरी टीम कौन होगी, यह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच पर निर्भर करेगा। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे और खिताबी जीत की ओर आगे बढ़े।
Champions Trophy Semi-Final: क्या पाकिस्तान में होगा फाइनल?
यदि भारत सेमीफाइनल (Champions Trophy Semi-Final) में हार जाता है, तो फाइनल पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में हो सकता है। हालांकि, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह देखना होगा कि सुरक्षा कारणों के चलते क्या मैच दुबई (Dubai) में शिफ्ट किया जाएगा।