Table of Contents
Champions Trophy Final IND vs NZ Match Pooja and Havan Video for Team India Win: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुक़ाबला भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा, और पूरे देश में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए विशेष हवन, पूजा-पाठ और प्रार्थनाएँ की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में क्रिकेट प्रेमियों ने मंदिरों में भगवान से प्रार्थना कर भारतीय टीम (Team India) की विजय की कामना की।
Champions Trophy Final IND vs NZ Match Pooja and Havan Video for Team India Win
#WATCH | #ICCChampionsTrophy2025 | Kanpur, UP: Indian cricket team supporters perform 'havan' at the Radha Madhav Temple to pray for the team's victory in today's final clash against New Zealand. pic.twitter.com/MbYeeiyORo
— ANI (@ANI) March 9, 2025
आपको बताते चलें कि कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थकों ने राधा माधव मंदिर में विशेष हवन किया। भक्तों ने मंत्रोच्चार के साथ भारतीय टीम की जीत के लिए देवताओं से आशीर्वाद मांगा। एक समर्थक ने कहा, "हम चाहते हैं कि टीम इंडिया यह खिताब जीते और इसलिए हमने हवन किया है। भगवान हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगे।" इसी तरह, वाराणसी के सारंग नाथ महादेव मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने आरती की। उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की कि भारतीय टीम को जीत का आशीर्वाद मिले। मंदिर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और देशभक्ति से भरे जयकारे भी लगाए।
Champions Trophy Final: प्रयागराज में किन्नर समुदाय का विशेष हवन
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Prayagraj, UP | Transgender community performs 'havan' for team India's victory, ahead of the #INDvsNZ final clash pic.twitter.com/a5ysA8R0xZ
— ANI (@ANI) March 9, 2025
प्रयागराज में किन्नर समुदाय ने भी भारतीय टीम (Team India) की जीत के लिए विशेष हवन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का हर खिलाड़ी देश के लिए लड़ रहा है, और हम उनकी जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। हवन के दौरान टीम इंडिया के समर्थन में नारे भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Champions Trophy Final: पूरा देश भारतीय टीम के साथ
#WATCH | Varanasi, UP: Cricket fans perform 'aarti' at Sarang Nath Mahadev temple, as they pray for India's victory in today's Champions Trophy final clash against New Zealand.#ICCChampionsTrophy #INDvsNZ pic.twitter.com/4VVUpdHsa1
— ANI (@ANI) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) के लिए पूरे भारत में उत्साह चरम पर है। क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने तरीके से टीम इंडिया को समर्थन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी #INDvsNZ और #TeamIndia ट्रेंड कर रहा है, जहाँ प्रशंसक अपनी भावनाएँ व्यक्त कर रहे हैं।
अब सबकी निगाहें इस महा मुकाबले पर हैं। क्या भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (Champions Trophy Final) जीत पाएगी? यह तो मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि पूरे देश की दुआएँ टीम इंडिया (Team India) के साथ हैं!
READ MORE HERE :
Champions Trophy Final Reserve Day Rules: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच बारिश आई तो किसे मिलेगी जीत?
WPL 2025 से बाहर हुई पिछले साल की चैंपियन RCB, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन
WPL 2025 से बाहर हुई पिछले साल की चैंपियन RCB, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन