Champions Trophy 2025 SemiFinal Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीम सामने आ गई हैं। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही नॉकआउट स्टेज में अपनी-अपनी जगह पक्की कर चुके थे। अब सवाल है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी?

बीते शुक्रवार अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में पहुंच गया था मगर ग्रुप-बी के दूसरे स्पॉट के लिए दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में टक्कर थी। अब अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। यहां आइए डालते हैं एक नजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैचों के पूरे शेड्यूल पर।

Champions Trophy 2025 Semifinal Schedule

Champions Trophy 2025 के ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में गए हैं। वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में गए हैं। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका ने पहले स्थान पर फिनिश किया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप-ए में अभी भारत-न्यूजीलैंड मैच बाकी है, जिससे तय हो जाएगा कि टेबल में भारत टॉप पर रहेगा या न्यूजीलैंड बाजी मारेगा?

Champions Trophy के सेमीफाइनल शेड्यूल पर नजर डालें तो ग्रुप-ए में टॉप करने वाली टीम का सामना ग्रुप-बी में दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। वहीं ग्रुप-बी की टॉप टीम की भिड़ंत ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगी। दोनों सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल तभी सेट हो पाएगा, जब भारत-न्यूजीलैंड मैच का परिणाम आएगा।

Champions Trophy 2025 का सेमीफाइनल शेड्यूल

2 मार्च को यदि भारत को जीत मिलती है, तो उसका सामना पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। मगर कल का मैच टीम इंडिया हार जाती है तो उसकी भिड़ंत पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगी। उसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का का मैच जीतने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी, वहीं हारने की स्थिति में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Read More Here:

ENG vs SA: शान से सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड टीम की इज्जत तार-तार; 7 विकेट से मिली बड़ी हार

IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।